जुआरियों की धरपकड़,14 लोग गिरफ्तार,1.13 लाख बरामद

जोधपुर, शहर की सदर बाजार पुलिस ने बाईजी का तालाब एवं बंबा मोहल्ला खान चौक में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 1.13 लाख रूपए बरामद किए। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम में केस बनाया गया।

एसीपी सेंटर रंजीता शर्मा के सुपर विजन में सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव,एएसआई ओमप्रकाश,नंदकिशोर, हैडकांस्टेबल रमजान खां, रोहिताश मीना, कांस्टेबल मानसिंह, कैलाशचंद, विशनाराम, वंदना, आशाराम, लाभूराम, धर्मेंद्र यादव की टीम ने बाईजी का तालाब एवं खान चौक बंबा मोहल्ला से जूनी धान मंडी निवासी चंद्रप्रकाश शर्मा, नईसडक़ हरिजन बस्ती के बालकिशन,न्यू चांदपोल रोड निवासी मोहम्मद शरीफ, सुखानंद की बगेची बकरामंडी के मोहम्मद अयूब,बाईजी का तालाब निवासी सुनील वैष्णव, नैनूराम भाटी,चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सूरज नगर के रहने वाले भरत कुमार सिंधी, सुखानंद बगेची के शिवराज,एलएल कॉलोनी प्रतापनगर के जियाउल रहमान, बंबा मोहल्ला निवासी मोहम्मद रफीक, मोहम्मद हाजी, गुलजार पुरा निवासी फारूख बैग, कसाइयों की गली निवासी मोहम्मद सलीम एवं नागौरियों का बास के फूल मोहम्मद को जुआ अधिनियम में गिरफ्तार कर 1 लाख 13 हजार 220 रूपए जब्त किए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews