जुआरियों की धरपकड़,73 हजार बरामद
जोधपुर,जुआरियों की धरपकड़,73 हजार बरामद।शहर की कुड़ी पुलिस ने ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर 73 हजार रुपए जब्त किया।
यह भी पढ़ें – जोधपुर में हैन्ड सर्जरी कॉन्फ्रेंस रविवार को,राज्य भर से जुटेगें अस्थि रोग विषेशज्ञ
कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने खेतेश्वर नगर क्षेत्र में ताश के पत्तों से जुआं खेल रहे खींवराज पुत्र किशनाराम प्रजपात,हंसराज पुत्र चुन्नीलाल प्रजापत,अशोक पुत्र अर्जुन राम प्रजापत,चेतन पुत्र ढलाराम प्रजपात,अशोक पुत्र परसाराम प्रजापत को गिरफ्तार कर 73300 रूपए बरामद किए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
