जुआरियों की धरपकड़,30 हजार रुपए बरामद
जोधपुर,(डीडीन्यूज),जुआरियों की धरपकड़,30 हजार रुपए बरामद।कमिश्ररेट पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ धरपकड़ करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा। इनके पास से 30 हजार से ज्यादा रुपए बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें – ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
माता का थान थाने के एएसआई भागुराम ने कीर्ति नगर हुडको क्वार्टर के सामने पार्क क्षेत्र में खाईवाली कर रहे प्रकाश बेलदार को गिरफ्तार कर दाव पर लगी 16700 रुपये की राशि और माता का थान थाने के हैड कांस्टेबल भागीरथ ने हुडको क्वार्टर के पास ही अनीश वैष्णव को पकड़ा और 13050 रुपये की राशि और पर्चियां जब्त की।
नागौरी गेट थाने के हैड कांस्टेबल पूसाराम ने किला रोड पर गुब्बाखाई कर रहे नवीन को गिरफ्तार कर दाव पर लगी 490 रुपये की राशि जब्त की। इधर सदर बाजार थाने के एएसआई पप्पाराम ने घोड़ों का चौक क्षेत्र में खाईवाली रहे मोहम्मद अली को पकड़ा और महामंदिर थाने के एएसआई लादूसिंह ने पृथ्वीपुरा रसाला रोड क्षेत्र में गुब्बाखाई कर रहे फिरोज खान को गिरफ्तार कर रूपए जब्त किए।