fury-among-parents-regarding-dilapidated-building-of-kudi-government-school

कुड़ी सरकारी स्कूल की जर्जर भवन को लेकर अभिभावकों में रोष

जोधपुर,शहर की कई सरकारी स्कूलों में लंबे समय से मरम्मत कार्य नहीं होने से छत की प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी तरह की एक घटना बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुड़ी भगतासनी सेक्टर 2 में हुई। यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के परिजन इकट्ठा हो गए और उन्होंने स्कूल प्रशासन से जर्जर भवन की मरम्मत कराने की मांग की। स्कूल पहुंचे कई परिजनों ने शिक्षा विभाग की लापरवाही पर रोष जताते हुए स्कूलों में कमरों की मरम्मत करने की मांग की।

ये भी पढ़ें- नगर निगम दक्षिण का 697 करोड़ 63 लाख 97 हजार का बजट पारित

परिजनों ने बताया कि स्कूल के कई कमरे जर्जर स्थिति में हैं, जहां आए दिन प्लास्टर गिर रहा है। इसके चलते उनके बच्चों की जिंदगी खतरे में है। उन्होंने स्थानीय पंचायत समिति सदस्य और स्कूल प्रिंसिपल को ज्ञापन भी दिया। जिसमें बताया कि सेक्टर 2 की सरकारी स्कूल में मरम्मत नहीं होने की वजह से विद्यालय की छत से प्लास्टर गिर रहा है। बारिश के समय यहां पर कक्षा में पानी भी रिश्ता रहता है इसलिए इसकी मरम्मत करवाई जाए।

इस बात को लेकर स्कूल प्रिंसिपल ने सीबीईओ जोधपुर शहर और स्थानीय विधायक को भी प्रार्थना पत्र देकर स्कूल में मरम्मत कार्य के लिए बजट जारी करने की मांग की है। प्रिंसिपल रामकरण ने बताया स्कूल की मरम्मत को लेकर पूर्व में सीबीईओ को लिखा जा चुका है। स्कूल पुरानी होने के चलते इसकी मरम्मत की मांग परिजनों ने की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews