सूने स्थान पर नकाबपोश चार युवकों की कारस्तानी
जोधपुर, शहर के भगवान महावीर नगर नांदड़ी के रहने वाले फर्नीचर व्यवसायी को बासनी तंबोलिया में हुडको क्वार्टर के पास चार नकाबपोश युवकों ने मारपीट कर लूट लिया। उसकी बाइक और रूपए लूट कर ले गए। बदमाशों में एक ने फोन कर फर्नीचर व्यवसायी को दरवाजे लगाने के लिए बुलाया था। बाद में लूट की वारदात को अंजाम दिया। रविवार देर रात को इस बाबत मंडोर थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
फोन करने वाले बदमाश ने अब अपना फोन भी बंद कर दिया। बुलाने वाले युवक के हुलिया के आधार पर अब इनकी तलाश चल रही है। मंडोर थाने के सबइंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि मूलत: पाली जिले के रास थानान्तर्गत कुड़क़ी हाल भगवान महावीर नगर नांदड़ी निवासी रमेश पुत्र नेमीचंद सुथार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि एक युवक का उसके पास में तीन चार दिनों से फोन आ रहा था और वह फर्नीचरी दरवाजे लगाने की बात कर रहा था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
इस पर रविवार को फिर उस युवक ने फोन किया और दरवाजे लगाने के लिए माता का थान बुलाया। इस पर रमेश सुथार वहां अपनी बाइक लेकर पहुंचा। तब वह युवक उसकी गाड़ी के पीछे बैठ गया और आगे चलने का बोला। तब ये लोग हुडको क्वार्टर बासनी तंबोलिया गांव में पहुंचे। जहां पर एक अर्धनिर्मित मकान को दिखाया और कहा कि इसमें दरवाजे खिड़कियां लगानी हैं। इतने में तीन अन्य युवक नकाब पहने आए और उससे मारपीट करते हुए जेब से चार हजार रूपए निकाल लिए। फिर उसकी बाइक भी छीन कर ले गए।
इस पर पीडि़त रमेश सुथार फिर मंडोर थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कराने के साथ आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। मगर लुटेरों का सुराग हाथ नहीं लग पाया। फोन करने वाले बदमाश ने बाद में अपना फोन भी स्वीच ऑफ कर दिया।
ये भी पढ़े – हरियाढाणा गांव में गमगीन माहौल में बच्चों का दाहसंस्कार