जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु 19 लाख एक हजार की निधि समर्पित की गई। अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा व वित्त सचिव पुखराज फोफलिया ने बताया कि परिषद सदस्यों ने बढ़-चढ़कर राम मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से निधि जमा कराई।
भारत विकास परिषद डायग्नोस्टिक लैब गीता भवन में क्षेत्रीय धर्म जागरण प्रमुख ललित शर्मा, प्रांत कार्यवाहक श्याम मनोहर शर्मा, गोविंद डागा, नंदलाल भाटी को उपरोक्त राशि के चेक सोपें। इसमें नंद लाल भाटी द्वारा 5 लाख, राजेंद्र भंडारी 3 लाख, अरुण सिंघल 1.5 लाख, डॉ केएस राजपुरोहित 1 लाख, प्रोफेसर वीडी दवे द्वारा 75000, हरि महेश्वरी 71000, सतीश तापड़िया 55000, डॉ महावीर प्रसाद भूतड़ा 51000 व अर्चना बिड़ला द्वारा 51000 तथा बाकी सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर निधि अर्पण की। सेक्टर 19E लाल सिंह कॉलोनी के अध्यक्ष कमलेश सागर, सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा, कोषाध्यक्ष रमेश नाथ माथुर ने मोहल्ला वासियों से 1 लाख 23000 की निधि संग्रह करके चेक द्वारा राशि समर्पित की गई।