फ्रंटियर मुख्यालय राजस्थान बीएसएफ ने मनाया बावा दिवस
जोधपुर,फ्रंटियर मुख्यालय राजस्थान बीएसएफ ने मनाया बावा दिवस। फ्रंटियर मुख्यालय,राजस्थान द्वारा बावा प्रमुख प्रतिभा गर्ग की उपस्थिति में 32वाँ बीएसएफ वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन बावा दिवस समारोह का आयोजन बीएसएफ कैम्पस जोधपुर में किया गया।
यह भी पढ़ें – श्राद्ध पक्ष शुरू,जलसरोवरों में किया तर्पण
यह वार्षिक दिवस बीएसएफ बल कर्मियों की पत्नियों द्वारा जवानों और उनके परिवारों के लिए किए गये अतुल्य योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिभा गर्ग,बावा प्रमुख,फ्रंटियर मुख्यालय,राजस्थान, मन्जु कुमारी,बावा सचिव,बावा सदस्य और लगभग 300 वीरांगनाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत बावा प्रमुख द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई और उसके बाद उनके द्वारा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में संस्कृति शॉप का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वीरांगनाओं एवं बावा सदस्याओं की स्वास्थ्य जांच परीक्षण,वित्तीय प्रबंधन पर लेक्चर,मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम,विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन और बावा प्रमुख द्वारा उपस्थित वीरांगनाओं एवं बावा सदस्यों के साथ बातचीत की गई।
विभिन्न कार्यक्रमों में वीरांगनाओं एवं बावा सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को बावा प्रमुख द्वारा पुरस्कृत किया गया। बीएसएफ वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन (बावा)की स्थापना 18 सितम्बर 1992 को हुई थी। बावा संगठन की स्थापना मूलतः बल के शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं, सेवानिवृत्त कार्मिकों के परिवारजनों एवं बल में सेवारत कार्मिकों के परिवार के सदस्यों के पुर्नवास के लिए किया गया है।यह एसोसिएशन, बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य और सामाजिक सशक्तिकरण पर भी काम करती है।
बावा प्रमुख ने बीएसएफ परिवारों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए खुद को समर्पित करने का आग्रह किया। अनेक कल्याणकारी योजनाओं जैसे बच्चों के प्रारंभिक विकास के लिए बटालियन स्तर पर अंकुर प्ले स्कूलों का संचालन,प्रहरी गेस्ट हाउस की सुविधा,सेवारत कार्मिकों के बच्चों को उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण, महानिदेशक मेरिट स्कॉलरशिप, बावा बाल दिव्यांग छात्रवृत्ति योजनाएं आदि के बारे में जानकारी दी गयी। बावा प्रमुख द्वारा वीरांगनाओं की समस्याएं भी सुनी गयी और उनका जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया गया। उपस्थित वीरांगनाओं एवं बावा सदस्यों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।