जोधपुर, शहर के रातानाडा क्षेत्र के शक्ति कालोनी में गुरुवार को निःशुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर आयोजित किया गया। न्यूरोथेरेपिस्ट संतु सिंह मेड़तिया ने बताया कि सहयोगी भाविक सिंह मेड़तिया, दीपक कुमार शर्मा ने शक्ति कॉलोनी रातानाडा में न्यूरो थेरेपी द्वारा कई परिवार के सदस्यों की जांच की गई। जिसमें शैली शर्मा, श्रुतिमा शर्मा, अनीता शर्मा,शशि चोपड़ा आदि के किडनी में एसिड एल्कलाइन, फैटी लीवर, ब्लड का पीएच लेवल, ब्लड की मात्रा कम या बराबर का पता लगाया। उन्हें आंतरिक अंगों को स्वस्थ रखने के लिए टिप्स दिए गए। उन्होंने इस कोरोनकाल में किस तरह से अपने आपको स्वस्थ रखने है उसके बारे में सभी को जानकारी दी। अंत में शर्मा ने मेड़तिया का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़े :- चौखा सरपंच पर चौथ वसूली के लिए धमकाने का आरोप