निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न
जोधपुर,निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न।भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा,विकास सेवा संस्थान (फिजियो थैरेपी केन्द्र,प्रताप नगर) एवं मारवाड़ एजुकेशन फाउंडेशन (अरावली इंस्टिट्यूट) के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम कापरड़ा के पास अरावली इंस्टिट्यूट परिसर में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में फिजीशियन डॉक्टर डीके बाड़मेरा,डॉ दर्शन ग्रोवर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ बीके बाड़मेरा, डॉ उषा व्यास (स्त्री रोग विशेषज्ञ), शल्य चिकित्सक डॉ सौरभ कोठारी,नेत्र रोग चिकित्सक डॉ दिनेश यादव,दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हर्ष चौधरी ने कैंप में परामर्श प्रदान कर लगभग 150 से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया।
यह भी पढ़ें – सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौत
शिविर में शूगर,हीमोग्लोबिन,ब्लड प्रेशर,ईसीजी जाँच भी निःशुल्क की गई। कार्यक्रम संयोजक ब्रिगेडियर एनएम सिंघवी थे। चिकित्सकों द्वारा लिखी गयी दवाई शिविर में ही निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई।चिकित्सा शिविर में परिषद के शाखा अध्यक्ष डॉ.दिनेश कुमार पेडीवाल, सचिव डॉ दर्शन ग्रोवर,सह सचिव दिनेश सेठिया एवं हरी कृष्णानी, कैलाश माथुर एवं सूर्य प्रकाश शर्मा, एलएन शर्मा,सुधा गर्ग,गायत्री भारद्वाज,सुरेंद्र वैष्णव,सुनील माथुर एवं अन्य कई सदस्यों ने सेवाएं दी।कैम्प आयोजन की व्यवस्था अरावली इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर वरुण आर्य एवं उनके सहयोगी अफरोज खान ने किया। फिजियोथेरेपी के तकनीकी सहयोगी कर्मीयो यूनुस,घनश्याम, लुनाराम,त्रिलोक,गौरव का सहयोग रहा। भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा एवं विकास सेवा संस्थान की ओर से सभी डॉक्टर्स एवं उनकी सहयोगी तकनीकी टीम तथा वरुण आर्य का सेवा कार्य से जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews