Doordrishti News Logo

बाबा के जातरूओं के लिए निःशुल्क इंप्लांट एवं सर्जिकल

जोधपुर,बाबा रामदेव मेले में आने वाले जातरुओं के लिए जोधपुर में सेवा के लिए लोग,संगठन और कई संस्थाएं पलक पाँवणे बिछा देते हैं। शहर में कई तरह की सेवा के केंद्र खुले हैं। ऐसा ही एक मारूति सर्जिकल्स जोधपुर द्वारा बाबा रामदेव के जातरूओं के लिए निःशुल्क इंप्लांट (हड्डी टूटने पर ऑपरेशन के दौरान लगने वाली रॉड एवं प्लेटस) एवं सर्जिकल आइटम की व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत किसी जातरू के साथ यात्रा के दौरान यदि कोई दुर्घटना होती है तो वह मारूति सर्जिकल्स जोधपुर के प्रतिनिधि (हरी अग्रवाल- 9829216490, डॉ श्याम अग्रवाल- 9907378233) से संपर्क कर सकते हैं। चूंकि यह रॉड एवं प्लेट्स काफी महंगी होती है इसलिए मारूति सर्जिकल्स द्वारा उठाया गया यह कदम उन जातरूओं के लिए मददगार साबित होगा जिनका पैसों के अभाव में सही इलाज नही हो पाता। मारूति सर्जिकल्स जोधपुर द्वारा इस योजना को विगत पांच वर्षो से संचालित किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: