निःशुल्क भोजन शिविर आज से बैनर का किया विमोचन

जोधपुर(डीडीन्यूज),निःशुल्क भोजन शिविर आज से बैनर का किया विमोचन। सूर्य नगरी सेवा समिति के तत्वाधान में नौ दिवसीय सेवा शिविर का शुभारंभ सोमवार 25 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे सहकारी बाजार के बाहर रेलवे स्टेशन के सामने महामंडलेश्वर डॉ.शिव स्वरूपानंद सरस्वती के कर-कमलो द्वारा किया जाएगा। जिसके बैनर का विमोचन रविवार को समिति सदस्यों द्वारा किया गया।

मीडिया प्रभारी भंवरलाल बाहेती ने बताया कि 25 अगस्त से 2 सित. तक सुबह 8 से रात्रि 9 बजे तक चलने वाले सेवा शिविर में रामदेवरा आने जाने वाले जातरुओं के लिए लागत दर से कम मूल्य में चाय, नमकीन,मावा की कचोरी तथा सुबह शाम निःशुल्क भोजन का वितरण किया जाएगा।

अध्यक्ष गोपाल माछर ने बताया कि स्वर्गीय दाऊदास राठी व स्वर्गीय राजेश बंसल की प्रेरणा से सूर्यनगरी सेवा समिति करीब 35 वर्षों से बाबा के जातरुओं की सेवा कर रही है। इस वर्ष भी सभी सदस्यों की देखरेख में शिविर सम्पन होगा। सूरज प्रकाश सोनी ने बताया कि शिविर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

जोधपुर: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने मनाया 25वां स्थापना दिवस

श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि शिविर प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। शिविर व्यवस्था के लिए कमल किशोर भूतड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी गई। शिविर को सफल बनाने में अशोक महेश्वरी,दिनेश मुथा,विमल राठी, अनिल तापड़िया,कैलाश गुप्ता, केवलचंद सालेचा,गजेंद्र राठी एवं सभी जुटे हुए हैं।