जोधपुर, शातिर ठग ने सैन्य जवान बनकर सोशल मीडिया पर मोटरसाइकिल बेचने का झांसा देकर सारण नगर बी रोड में एक व्यक्ति से 43 हजार रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित को ठगी का पता लगने पर रविवार को बनाड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि मूलत: आऊ हाल सारण नगर बी रोड निवासी अमराराम पुत्र मानाराम चौधरी ने फेसबुक पर एक मोटरसाइकिल 25 हजार रुपए में बिकाऊ होने का विज्ञापन देखा। उसमें अंकित मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो जयकुमार नामक व्यक्ति से बात हुई। उसने खुद को सेना में जवान व जयपुर में हवाई अड्डे पर तैनात होने की जानकारी दी। मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 2060 रुपए डिलीवरी चार्ज के जमा कराने की जरूरत बताई। यह राशि जमा कराने पर दूसरे दिन मोटरसाइकिल मिलने का झांसा दिया।
अमराराम ने ऑनलाइन 2060 रुपए जमा करा दिए। दूसरे दिन एक अन्य व्यक्ति ने ट्रक चालक बन बात की। उसने रास्ते में ट्रक रुकवाने व जीएसटी के नाम पर 9999 रुपए और जमा करा लिए। इस प्रकार उससे पांच किस्तों में 42971 रुपए ले लिए। फिर सोलह हजार रुपए और मांगे तो पीडि़त को ठगी का पता लगा।
ये भी पढ़े :- हाइवे पर पिकअप गाड़ियों में डीजल की कालाबाजारी