15 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),15 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी। शहर के जैसलमेर बाइपास रोड पर रहने वाले एक युवक को 15 करोड़ का लोन दिलाने के झांसा देकर कुछ युवकों ने मिलकर 30 लाख की ठगी कर ली। पीडि़त ने इस बारे में खांडाफलसा थाने में रिपोर्ट दी है। आरोपी कार्यालय बंद कर फरार हो गए। कुछ नामजद के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। अग्रिम जांच अब आरंभ की गई है।

महिलाओं से छेड़छाड़ परिवार पर हमला,घर में घुसकर की मारपीट

पुलिस के अनुसार वीतरांग सिटी डालीबाई चौराहा के पास जैसलमेर बाइपास क्षेत्र में रहने वाले अमित सिंघवी पुत्र दलपतराज सिंघवी ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि फरवरी 2025 में उसकी मुलाकात रविन्द्र जैन,अमन जैन, सुनिल कुमार,शंकर कुमार और सुनिल राठौड़ से हुई थी। आरोपियों ने उसको बताया कि वे लोन दिलाने का काम करते हैं। जिस पर उसने अपनी जरूरत के लिये 15 करोड़ दिलाने की बात कही। इन लोगों ने अपना कार्यालय शनिश्वर का थान के निकट खोल रखा था। बाद में लोन स्वीकृत कराने की प्रक्रिया शुल्क के नाम पर तीस लाख रुपये खाते में जमा कराने पर लोन स्वीकृत की बात कही।

अमित सिंघवी ने प्रक्रिया शुल्क तीस लाख रुपए इनके खाते में जमा कराए। परन्तु आरोपियों की ओर से न तो अब तक लोन स्वीकृत कराया गया और और न ही प्रक्रिया को अपनाने के लिये उनके खातो में जमा की तीस लाख रुपए वापिस लौटाए गए। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।