Doordrishti News Logo

डिजिटल करेंसी में इंवेस्टमेंट के नाम पर अधिवक्ता व परिचितों से 12.20 लाख का फ्रॉड

– कंपनी डायरेक्टर बॉलीवुड एक्टर गौरव राणा सहित पांच पर केस दर्ज
– कंपनी की ब्राण्ड एंबेसेडर शिल्पा शेट्टी को बताया
– कजाकिस्तान घुमाने और बड़े मुनाफे का प्रलोभन

जोधपुर(डीडीन्यूज),डिजिटल करेंसी में इंवेस्टमेंट के नाम पर अधिवक्ता व परिचितों से 12.20 लाख का फ्रॉड।जोधपुर के एक अधिवक्ता और उसके परिचितों से इंवेस्टमेंट के नाम पर 12.20 लाख की ठगी कर ली गई। इसमें बॉलीवुड एक्टर गौरव राणा,उसकी पत्नी और तीन चार अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

कंपनी में इंवेस्टमेंट के नाम पर रकम लिए जाने के साथ पीडि़तों को ऊंचे ख्वाब दिखाए गए। कजाकिस्तान घुमाने और बड़े मुनाफे का प्रलोभन और बॉलीवुड एक्टरों से मिलाने का भी झांसा दिया गया। कंपनी की न तो लांचिंग हुई और न ही दी गई रकम वापिस मिल पाई। मामले में रातानाडा पुलिस ने अब प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।

सीमावर्ती इलाकों में मॉक ड्रिल के आदेश जोधपुर में प्रशासन की तैयारियां पूरी

रातानाडा पुलिस थाने के एसआई भंवरसिंह ने बताया कि महावीरपुरम सिटी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी अधिवक्ता नरेश सारस्वत पुुत्र रामस्वरूप की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। इसमेें बताया कि उनकी एक परिचित रातानाडा दासपा हाउस में रहने वाली शैफाली से संपर्क था। तब शैफाली ने बताया कि वह एक कंपनी में कार्य करती है, जो भरोसा कॉइन नाम से इंवेस्टमेंट नाम एक और कंपनी शुरू करनी वाली है। जिसमें खुद शैफाली के साथ गौरव राणा जो बॉलीवुड एक्टर है वह और उसकी पत्नी डॉली के अलावा तीन चार अन्य लोग भागीदार है।

गौरव राणा बॉलीवुड एक्टर होने के साथ उसकी कई अभिनेताओं, मॉडल्स आदि से पहचान है। कंपनी की शीघ्र लांचिंग की जाएगी। इसके लिए इंवेस्टमेंट किए जाने पर बड़ा मुनाफा होगा साथ ही जमा रकम पर पांच प्रतिशत अलग से मिलता रहेगा। इस पर अधिवक्ता नरेश सारस्वत ने विश्वास करते हुए 50 हजार रुपए जमा करवाए। बाद में उन्होंने शैफाली के कहे अनुसार अपने परिचितों मोहित कंसारा, चिराग चांडक,आशिष,दुर्गाराम, रौनक सहित अन्य को जोड़ा।

निरीक्षण टीमों ने किया सड़क गुणवत्ता की जांच

रिपोर्ट के अनुसार शैफाली ने बताया कि कंपनी की लांचिग या प्रोमोशन कार्यक्रम मुंबई में किया जाएगा। कंपनी की ब्राण्ड एंबेसेडर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी है। कंपनी की तरफ से उन लोगों को कजाकिस्तान के अलामाटी भी घुमाने ले जाया जाएगा। प्रकरण का घटनाक्रम 29 नवंबर 24 से लेकर 10 जनवरी 25 तक चला था। 10 जनवरी 25 को इन्हें कजाकिस्तान के अलामाटी ले जाने का कार्यक्रम था,मगर लेकर नहीं गए। न तो हवाई टिकट बनाया गया और ना ही अन्य व्यवस्थाएं की गई।

मुंबई में कंपनी के प्रोमोशन कार्यक्रम में रहने खाने पीने की सुविधा भी उपलब्ध करवाने को कहा था,मगर ऐसा कुछ नहीं किया गया। उन्हें सुरक्षित निवेश के नाम पर सभी लोगों से 12.20 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। 5 दिसम्बर 24 को इनको जोधपुर में बुलाया गया था मगर न तो हवाई टिकट दिया गया और न ही कंपनी प्रोमो कार्यक्रम के संबंध में सही जानकारी दी गई।

आईआईटी शोधकर्ताओं ने विकसित किया शुद्ध पेयजल के लिए कम लागत का उपकरण

ठगी का अहसास होने पर गौरव राणा, उसकी पत्नी डॉली,शैफाली और अन्य लोगों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। गौरव राणा मुख्य रूप से पंजाब के सासनगर जीकरपुर का रहने वाला बताय जाता है। फिलहाल रातानाडा पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026