दस टन जीरा बेचने के नाम पर दस लाख की ठगी

जोधपुर,दस टन जीरा बेचने के नाम पर दस लाख की ठगी।दस टन जीरा भेजने के नाम पर दस लाख की ठगी करने का मुकदमा एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी के खिलाफ बासनी थाने में दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें – नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया अभिनंदन

बासनी थाने में दी रिपोर्ट में मैसर्स डिवाईन फर्नीचर बासनी सैकेण्ड फेस जोधपुर में कृषि जिंस का व्यापार करने वाले इशान सोलंकी पुत्र श्याम सुंदर सोलंकी ने पुलिस को बताया कि गत माह 23 जून से 7 जून के बीच में उसकी महाराष्ट्र के श्री सिद्धेश्वर इंडस्ट्रीज के मालिक राहुल पटेल से 10 टन जीरा खरीदना तय किया और इसकी एवज में उसने आरोपी को दस लाख रुपये का भुगतान भी किया लेकिन आरोपी अब न तो जीरा की आर्पूित कर रहा है और नहीं उसके दिये गये 10 लाख रूपये की राशि को लौटा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।