Doordrishti News Logo

ढाई लाख का लोन दिलाने नाम पर 2.15 लाख की ठगी

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित शिवसागर मंदिर मॉडल टाउन में रहने वाले एक युवक से शातिर ने एसबीआई के अधिकारी बनकर पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर 2.15 लाख की ठगी कर ली। काफी दिनों तक लोन नहीं मिलने पर ठगी का अहसास होने पर पीडि़त रात को चौहाबो थाने पहुंचा और धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया। रूपए ऑन लाइन खाते में डाले गए। पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि मॉडल टाउन शिवसागर मंदिर के सामने रहने वाले अजय पुत्र अमरलाल माथुर की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि उसके पास किसी शख्स का फोन आया और खुद को एसबीआई का अधिकारी होना बताया। फिर उसने पर्सनल लोन दिलाने के लिए खूबियां बताई। पीडि़त अजय माथुर ने 2.50 लाख रूपए का लोन लेने की इच्छा जताई। इस पर शातिर ने उसे अपने जाल में फंसाते हुए ऑनलाइन खाते में धीरे धीरे 2.15 लाख रूपए ऐंठ लिए। अब उसने फोन बंद कर दिया। पीडि़त का कहना है कि 12 से 24 अगस्त के  बीच यह फोन आया था। बाद में वह आरोपी उसे लोन के लिए झांसा देता रहा और अब फोन बंद कर दिया है। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews