Doordrishti News Logo

जिला ग्रामीण में बैंक खाता खुलवाकर ठगी,साइबर ठगी के पैसों का किया लेनदेन

जोधपुर,जिला ग्रामीण में बैंक खाता खुलवाकर ठगी,साइबर ठगी के पैसों का किया लेनदेन। जिला जोधपुर ग्रामीण के पीपाड़ शहर थाने में अवैध लेनदेन करने के आरोपों को लेकर मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि सोशल मीडिया पर हुई जान पहचान के बाद कुछ लोगों ने उसके भाई को झांसे में लिया और उसके नाम से बैंक में खाता खुलवा दिया। बाद में उन खातों में लेनदेन किया गया। इसके बाद पुलिस घर पर पहुंची तो पता चला कि इन खातों में साइबर ठगी की राशि को डाला जाता था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें – जीवन की हर विधा में भारतीयों ने दुनिया में मनवाया लोहा-शेखावत

थाने में दी रिपोर्ट में रतकुडिया निवासी राकेश पुत्र विजय लाल मेघवाल ने बताया कि उनके भाई राजेश का कुछ दिनों पूर्व संपर्क बाबूलाल नाम के व्यक्ति से सोशल मीडिया के जरिए हुआ। उसने खुद को जोधपुर निवासी और मूल निवासी मकराना का बताया। बाबू लाल ने उसके भाई से दोस्ती की और जाल में फंसाने के लिए रोज फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए संपर्क बढ़ाने लगा। बाद में उसके भाई को बैंक खाता खुलवाने के नाम पर झांसे में लिया और उससे एक कॉर्पोरेट चालू खाता खुलवाया।

आरोपी ने झांसे में लेकर की ठगी
आरोपी ने पीडि़त को बताया था कि उसकी अलग-अलग कंपनी में अच्छी जान पहचान है जिससे तुम्हारे खाते में लोन के पैसे डलवा देगा। उसकी बातों में उनका भाई आ गया और बाद में स्टेट बैंक पीपाड़ शहर में रानाबाई इंटरप्राइजेज नाम से कॉर्पोरेट चालू खाता खुलवाया। उस खाते के बैंक डिटेल,एटीएम आरोपी बाबूलाल ने उसके भाई से ले ली और बाद में उसमें लेनदेन करने लगा। जिसमें सामने आया कि आरोपी ने खाते में 2 लाख से लेकर 20 लाख रुपए तक डलवाकर निकाल दिए।

जब संदेह हुआ तो उसके भाई ने पुलिस थाने में शिकायत दी। इस पर आरोपी ने भाई को जान से मारने की धमकी भी दी। इधर 3 अगस्त को उनके घर पर साइबर टीम आई और बताया कि राजेश के खाते में गैर कानूनी पैसों का ट्रांजैक्शन हुआ तब पूरे मामले का पता चला। अब राजेश के भाई ने आरोपी बाबूलाल के खिलाफ धोखे से बैंक खाता खुलवाने और गैरकानूनी लेनदेन करने के आरोपों को लेकर मामला दर्ज करवाया है।

Related posts: