21 किलोग्राम अफीम व अवैध डोडा पोस्त सहित चार तस्करों को पकड़ा
-एएनटीएफ की एक और बड़ी सफलता
-क्रेटा कार,ट्रेलर को जब्त किया
-दो बड़ी खेप बरामद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),21 किलोग्राम अफीम व अवैध डोडा पोस्त सहित चार तस्करों को पकड़ा। प्रदेश एएनटीएफ और एटीएस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मादक पदार्थ की भारी खेप को बरामद कर तीन तस्करों को पकड़ा है। 21 किलोग्राम अफीम के साथ क्रेटा कार को जब्त किया गया है। पुलिस ने इस बारे में जोधपुर जिले के खेजड़ला बिलाड़ा निवासी राकेशकुमार पुत्र सोहनराम, कमिश्ररेट जिला पश्चिम के लूणी के धिंगाणा निवासी राजूराम उर्फ राजू पुद्ध ढगलाराम,डांगियावास के बिसलपुर निवासी शंकर पुत्र भूराराम और बालोतरा जिले के मंडली थानान्तर्गत मूलकी ढाणी निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र भंवराराम को पकडऩे में सफलता हासिल की है।
डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में राजयोग मेडिटेशन सत्र का आयोजन
एएनटीएफ एटीएस के महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मणिपुर से अफीम और झारखंड से चुराए गए डोडा पोस्त को बरामद किया गया है। मणिपुर से लायी जा रही करीब 21 किलोग्राम अफीम,तीन आरोपी और एक क्रेटा कार टीमों के द्वारा लम्बा पीछा करके सीकर के रिंंगस इलाके से पकड़ा गया। झारखण्ड से ट्रक में छुपाकर लायी जा रही करीब सवा 8 क्विंटल से ज्यादा मात्रा की डोडा चुरा की खेप को बीकानेर के सेरूणा इलाके में ट्रक और एक आरोपी के साथ पकड़ा गया है।
एटीएस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई :-
एएनटीएफ के महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि भारत के पूर्वी छोर असम से अवैध अफीम का दूध लाकर देश के पश्चिमी छोर मारवाड़ क्षेत्र में पहुंचने के दौरान एएनटीएफ टीम द्वारा क्रेटा गाड़ी को दस्तयाब किया जिसमें से 20 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद हुआ। जाते समय आसाम की नंबर प्लेट,आते समय गुजरात की नंबर प्लेट लगाकर यह तस्करी की जा रही थी। तस्कर हर ट्रिप में राजस्थान से मणीपुर की तरफ जाते समय आसाम का नंबर प्लेट गाडी पर लगाते थे।
चैकिंग में पूछे जाने पर खुद को राजस्थान का निवासी और आसाम में व्यापार करना बताकर सदा ही शक के दायरे से बाहर हो जाया करते थे। चैकिंग के समय क्रेटा कार की बोनट के अंदर से आसाम की दो नंबर प्लेट बरामद हुई जबकि गुजरात की नंबर प्लेट्स कार पर लगी पायी गयी।
आर्य समाज पाबीपुरा में 51 कुंडीय संस्कार व संस्कृति रक्षा महायज्ञ आज
आरोपी राकेश को पिता के नशे की लत ने नशे का कारेाबारी बनाया। वह बचपन में सीधा सादा और मन लगाकर पढ़ाई करता रहा और बड़ा आदमी बनने के ख्वाब देखता रहा। 12वीं की पढ़ाई करते करते ही पिता की गलत आदतों ने राह बदलने को मजबूर कर दिया। परिवार की आर्थिक बदहाली को देखते हुए राकेश ने पढ़ाई छोड़कर बनिए की दुकान पर जोधपुर में काम करना शुरू कर दिया। तब वह नशे के कारोबार में भी घुस गया। उसे हर ट्रिप पर तीस हजार रुपए मिलते थे।
सूचना पर टीम उत्तर प्रदेश के पडरौना इलाके तक सक्रिय होकर तस्करों की जानकारी प्राप्त करने में सफल हो गयी। बाद में गाड़ी पहचान कर उसे पकड़ा जा सका।
खाटू श्याम जाने का प्लान बनाया :-
आरोपी हारे का सहारा बनकर सामने आये खाटू श्याम बाबा अपनी मंजिल जोधपुर जाने के क्रम में तस्करों ने रास्ते में खाटू श्याम बाबा के दर्शन का प्लान बनाया और रास्ता बदलकर रिंगस जा पहुंचे और बाबा के दरबार में जाने से पहले नहाने धोने को रुक गए। आरोपी 7-8 राज्य पार करके अपने ठिकाने के करीब आ चुके थे।
दूसरा आरोपी राजूराम जोधपुर में वार्ड बॉय के पद पर काम करता था। जिंदगी सुकून से चल रही थी परन्तु काम पैसे से संतोष नहीं था। वह भी बाद में नशे के कारोबार के दलदल में फंसता चला गया। पूरे कारोबार का सूत्रधार तस्कर किंगपिन जोधपुर में ही बैठकर उत्तर पूर्व में खरीद का सौदा करता था,अपने चेलों को प्रति ट्रिप चन्द रुपयों का लालच देकर माल मंगवाता और अपने ठिकाने पर बैठा-बैठा आपूर्ति करता रहता।
दूसरी कार्रवाई :-
एएनटीएफ के महानिरीक्षक विकास कुमार के अनुसार जोधपुर ले जाई जा रही डोडा चुरा की बड़ी खेप बीकानेर के सेरूणा इलाके में नाकेबंदी में पकड़ का शिकार हो गयी। डोडा चुरा तस्कर झारखण्ड से जोधपुर का रास्ता सांप सीढ़ी की तरह रास्ता बदल-बदल कर चलता रहा ताकि पुलिस को शक न हो पर यह बार-बार रास्ता बदलना ही टीम की सफलता का कारण बन गया। आरोपी तस्कर के झारखण्ड के कांटेक्ट का गुप्त नंबर दे रखा था। बाद में उस नंबर के गहन विश्लेषण से तस्कर के ड्राइवर तक टीम पहुँच गई।
आखिरकार मथुरा से गुरुग्राम और फिर नीमराना और सीकर होता ट्रक जब बीकानेर के सेरूणा इलाके में पहुचा तब एटीएम ने दोहरी नाकेबंदी कर रखी थी। आरोपी ने नाकाबंदी तोडऩे का प्रयास किया मगर पकड़ा गया। उससे 8 क्विंटल 38 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त और एक ट्रक ट्रेलर को जब्त किया गया है। आरोपी बालोतरा जिले के मंडली थानान्तर्गत मूलकी ढाणी निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र भंवराराम को गिरफ्तार किया गया है।
