85.5 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करने के आरोप में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से इलेक्ट्रानिक कांटाबांट भी जब्त किया गया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों-वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम, थाना आसोप व थाना खेड़ापा द्वारा अलग- अलग कार्यवाही करते हुए कुल 85.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर चार तस्करों को डोडा पोस्त पैकिग सामग्री सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस की टीम ने थाना खेड़ापा हलका क्षेत्र में राष्ट्र्रीय राजमार्ग नम्बर 62 पर स्थित जालधंर मुम्बई होटल पर कार्रवाई करते हुए मुलजिम सतनाम सिंह के कब्जे से 9.750 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर डोडा पोस्त खरीद के 26,510 रूपए जब्त किए। इसी तरह पुलिस थाना आसोप केजाजड़ा की ढाणी, तोडिय़ाना में ओमप्रकाश की रहवासी मकान से 58.100 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मय इलेक्ट्रोनिक कांटा के बरामद कर मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र अर्जुनराम निवासी कजनऊ कलां थाना खेड़ापा हाल जाजड़ा की ढ़ाणी, तोडिय़ाना को गिरफ्तार किया। इसी तरह (3) आसोप में ही जाजड़ा की ढाणी, तोडिय़ाना में समाराम के रहवासी मकान से 17.700 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के बरामद कर मुलजिम समाराम पुत्र अर्जुनराम निवासी कजनऊ कलां थाना खेड़ापा हाल जाजड़ा की ढ़ाणी, तोडिय़ाना को गिरफ्तार किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews