शिकायतें मिलने पर चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

जोधपुर(डीडीन्यूज),शिकायतें मिलने पर चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर।जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। इनके खिलाफ लगातार शिकायत आ रही थी।

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश की तरफ से जारी आदेश में अलग- अलग पुलिस थानों के दो हैड कांस्टेबल और दो कांस्टेबलों को कार्यमुक्त कर पुलिस लाइन में भेजने के निर्देश दिए हैं।

आईपीएस रोशन मीणा वेस्ट एडीसीपी,प्रतीक सिंह एसीपी ईस्ट

कमिश्नर की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार थाना झंवर के कांस्टेबल विक्रम सिंह,कांस्टेबल हीराराम चौधरी और थाना विवेक विहार के हैड कांस्टेबल राकेश जाखड़ व रामचंद्र को लाइन हाजिर किया गया है।