कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार
- वारदात में प्रयुक्त कार जब्त
- एक आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज है प्रकरण
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार। शहर की उदयमंदिर पुलिस ने कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत के एक प्रकरण में युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अपने पुत्र के जन्म दिन की पार्टी के लिए आया हुआ था। दो दिन पहले शांतिभंग में पकड़े गए एक आरोपी से मुल्जिमों के बारे में जानकारी मिल पाई।
उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि 3 नवंबर की रात को थाने का कांस्टेबल नरेंद्र कुमार गश्त पर था। तब स्टेडियम के पास में एक कार में सवार कुछ लोगों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार कर जान से मारने का प्रयास किया था, जिस पर हत्या प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया।
16 नवंबर को पुलिस ने एक युवक बाड़मेर चौहटन के बिजराड हाल शिव कॉलोनी चांदणा भाखर निवासी बिरदाराम पुत्र गुमानाराम को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा था। तब पता लगा कि 3 नवंबर की रात को जिस कार से कांस्टेबल को मारने का प्रयास किया गया उसमें रातानाडा शिव मंदिर के सामने रहने वाला दीपांशु तंवर उर्फ प्रमोद पुत्र मानसिंह,तुषार तंवर पुत्र मनोज तंवर,खुद बिरदाराम और मुंबई की युवती आल्फिया उर्फ जोया भी साथ थी।
उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि प्रकरण अब चारों को गिरफ्तार किया गया है। शांतिभंग में पकड़े गए बिरदाराम को भी प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुत्र की जन्म दिन पर जोधपुर आया
पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपांशु उर्फ प्रमोद अपने पुत्र का जन्म दिन मनाने के लिए जोधपुर आया था। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ पहले से ही हत्या प्रयास,लूट,मारपीट के प्रकरण रातानाडा,माता का थान और शास्त्री नगर थाने में दर्ज हो रखे हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है।
