विभिन्न स्थानों पर चार लोगों ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर(डीडीन्यूज),विभिन्न स्थानों पर चार लोगों ने फंदा लगाकर दी जान। कमिश्ररेट में अलग अलग थाना क्षेत्र में चार लोगों ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुुपुर्द किए।
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि जी- 127 में रहने वाले 72 साल के चंद्र प्रकाश राठी पुत्र भंवरलाल राठी ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। उनके पुत्र रोहित राठी ने इस बारे में पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी। इसी तरह बड़ी भील बस्ती चांदपोल निवासी 23 साल के सेठाराम पुत्र कालूराम भील ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी की। उसके भाई रामलाल ने सूरसागर थाने में मर्ग दर्ज कराया।
सड़क हादसे में महिला और युवक की मौत
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि कृष्ण मंदिर गली नंबर 1 में रहने वाले 44 वर्षीय जोगेेंद्र पुत्र देवीसिंह ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। उसके भाई दिनेश सिंह ने मामला दर्ज करवाया। इधर बासनी पुलिस के अनुसार उत्त्तर प्रदेश के नवीं नगर हाल जुवाणों की ढाणी रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले 20 वर्षीय अतुल पुत्र विनोद कुमार ने एक पेड़ पर फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। उसके पिता विनोद कुमार ने बासनी थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी है।
