ट्रेकिंग पर गए दल के चार सदस्यों की मौत,18 फंसे
- 22 सदस्यों का यह दल 29 मई को सहस्त्रताल की ट्रैकिंग अभियान पर रवाना हुआ था
- सहस्त्रताल 4100 से 4400 मीटर की ऊंचाई पर है
- फंसे सदस्यों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
- दल में कनार्टक के 18,महाराष्ट्र का 1 और 3 स्थानीय गाईड शामिल थे
उत्तरकाशी,उत्तराखंड की सहस्त्रताल की ट्रेकिंग में गए एक दल के चार सदस्यों की मौत होने की खबर है। ट्रैकिंग पर गया बाईस सदस्यों का एक दल खराब मौसम के चलते रास्ता भटक गया। जिससे दल के चार सदस्यों की मौत हो गई और अन्य 18 सदस्य फंस गए। इस घटना की सूचना पर प्रशासन ने फंसे सदस्यों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। सहस्त्रताल लगभग 4100 से 4400 मीटर की ऊंचाई पर है।
यह भी पढ़ें- किशोर का अपहरण कर दुराचार का प्रयास
22 सदस्यीय इस ट्रेकिंग दल में कनार्टक के 18 सदस्य,महाराष्ट्र का 1 और 3 स्थानीय गाईड शामिल थे। यह दल 29 मई को सहस्त्रताल के ट्रैकिंग अभियान पर रवाना हुआ था। अंतिम पड़ाव से सहस्त्र ताल पहुंचते समय अचानक मौसम खराब हो गया,जिससे यह दल रास्ता भटक गया। इन्हें 7 जून तक वापस लौटना था। इनकी खोज करने पर इस हादसे का पता चला कि दल के चार सदस्यों की मौत हो गई।
