four-local-suppliers-arrested-with-15-pistols-30-live-cartridges

15 पिस्टल 30 जिंदा कारतूस के साथ चार स्थानीय सप्लायर गिरफ्तार

15 पिस्टल 30 जिंदा कारतूस के साथ चार स्थानीय सप्लायर गिरफ्तार

  • डीएसटी पश्चिम और भगत की कोठी पुलिस की कार्रवाई
  • हथियारों का जखीरा पकड़ा
  • स्वीफ्ट कार जब्त

जोधपुर, कमिश्ररेट की जिला पश्चिम की डीएसटी एवं भगत की कोठी पुलिस नेप संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरूवार को एक स्वीफ्ट कार में सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 पिस्टलें और 30 जिंदा कारतूस पकड़े हैं। हथियार मध्यप्रदेश से खरीद कर लाए गए हैं,जो स्थानीय स्तर पर सप्लाई किए जाने थे। पुलिस अब पकड़े गए अभियुक्तों से गहन पूछताछ में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि जिला पश्चिम की डीएसटी और भगत की कोठी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई। भगत की कोठी थाने के एएसआई चंचल प्रकाश एवं साइबर सैल के हैडकांस्टेबल प्रेम चौधरी को मुखबिरी सूचना मिली कि चार व्यक्ति स्वीफ्ट कार में संदिग्ध घूम रहे हैं और इनके पास में हथियार हो सकते हैं। इस पर थानाधिकारी सुनील चारण को सूचना दिए जाने के साथ ही डीएसटी पश्चिम के सहयोग से कार में सवार चार लोगों को पकड़ा गया। तलाशी लिए जाने पर 15 पिस्टलें और 30 जिंदा कारतूस मिले।

मध्यप्रदेश से खरीद कर लाए हथियार

पुलिस जांच में सामने आया कि हथियार मध्यप्रदेश से सस्ते दामों में खरीद कर लाए गए हैं। जो आगे 15-20 हजार रूपए में बेच दिए जाते हैं। मुख्य सप्लायर हाथ नहीं लगा है। मगर पकड़े गए चारों अभियुक्त स्थानीय हैं।

इन्हेंं किया गया गिरफ्तार

नयापुरा मालियों का बास फलोदी निवासी जितेंद्र पुत्र बुधलाल माली, फलोदी के खारा दयासागर स्थित नगाणियों की ढाणी निवासी अरविंद पुत्र मदनलाल विश्रोई, गोकलगढ़ खारा फलोदी के मेहाराम उर्फ महेश पुत्र मलूराम विश्रोई एवं राणेरी बाप हाल जंभेश्वर मंदिर के पास राजीव गांधी कॉलोनी फलोदी निवासी चंद्रभान पुत्र रतनाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसटी पुलिस टीम

कार्रवाई में डीएसटी पश्चिम के प्रभारी एसआई मनोज कुमार, हैडकांस्टेबल प्रेम चौधरी,बजरंग सिंह,कांस्टेबल दिनेश बलवीर, सुनील एवं सुरेश शामिल थे।

भगत की कोठी थाना पुलिस टीम

थानाधिकारी सुनील चारण के साथ एसआई शैतानसिंह,एएसआई चंचल प्रकाश,एएसआई नारायणसिंह,राजेश मीणा,हैडकांस्टेबल दौलाराम, बजरंग मीणा,महेंद्र,प्रेमाराम,कांस्टेबल रघुवीर सिंह,सुखाराम,जगदीश,सुरेश,रजनीश एवं महिला कांस्टेबल किरण शामिल थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts