Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की सदर बाजार पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 11,180 रुपए बरामद किए थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि निजी अस्पताल के पीछे जुआ खेलने की सूचना मिली थी।

Click here 👆

जिस पर पुलिस की टीम ने दबिश दी। जहां से पुलिस की टीम ने घाचीयों का बास सिवांची गेट निवासी प्रदीप पुत्र मोहनलाल, यूपी हाल चांद सा तकिया निवासी मोहम्मद कफील पुत्र यूसुफ, लायकान मोहल्ला निवासी अमजद पुत्र चांद मोहम्मद, चौपासनी रोड निवासी मुराद अली पुत्र नजर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया।

>>> स्थापना दिवस पर होगा वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ

>>> गायों की मौत से क्षुब्ध लोगों ने डंपिंग स्टेशन पर कचरा फूंका

 

 

Related posts: