नकली नोटों का जखीरा छापने का मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार
नकली नोटों को छपाने के लिए अन्तर्राज्यीय स्तर पर विभिन्न अपराधियों से थे संपर्क
जोधपुर,नकली नोटों का जखीरा छापने का मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार।शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने नकली नोट प्रकरण में चार लोग लोगों को गिरफ्तार किया है। नकली नोटों को छपाने के लिए आरोपी अन्तरराज्यीय स्तर के अपराधियों के संपर्क में थे। पुलिस अभियुक्तों से और भी कड़ी से कड़ी जोडऩे का प्रयास कर रही है। पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव के निर्देशानुसार व एडीसीपी चंचल मिश्रा के सुपरविजन में राज्य में विधान सभा चुनाव 2023 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के समय विभिन्न टीमें सक्रिय होकर अपराधियों की धरपकड़ एवं अपराध की रोकथाम शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाये जाने के लिए कट्टिबद्ध है।इसी क्रम में एसीपी पश्चिम नरेन्द्र दायमा के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा 10 नवंबर की रात्रि में गाड़ी में हनुवन्त सिह पुत्र पन्नेसिंह निवासी बस स्टैण्ड के पास श्रीबालाजी नागौर के कब्जे से नकली नोट 500 रुपयों के बण्डल को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किए गए। जांच के दौरान नकली नोटों के संबंध में नोडल थाना सरदारपुरा के प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व गिरोह की तलाश शुरू की गई।एसीपी दायमा ने बताया कि प्रकरण में हनुवन्त सिंह को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर मुख्य सरगना संजय शाह को टीम द्वारा डिटेन कर गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि मैने व भागीरथ ने जमीनों के सौदे में नकली नोट खपाने की योजना बना कर भारी मात्रा में नकली नोट तैयार करवाए तथा एक पार्टी की तलाश कर अपने सहयोगी हेमन्त के नाम एग्रीमेंट करवा दिया, फिर उस पार्टी को जल्दबाजी का भय दिखाकर बैग में नकली नोट की गड्डियां भरकर नकली नोट की गड्डियां जिनके ऊपर एक-एक नोट असली लगाकर असली की तरफ दिखा कर हेमन्त के नाम प्लॉट की रजिस्ट्री करवा ली। घटना में शरीक गिरोह के विभिन्न आरोपियों की दस्तयाबी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर भेजी गई। टीमों द्वारा गैंग के सदस्य हेमन्त,भागीरथ को पाली व आसपास से दस्तयाब कर लाए गए। जिनसे पूछताछ की जाकर प्रकरण में गिरफ्तार किए गए।
यह भी पढ़ें – युवक का उम्मेद सागर में मिला था शव,मां ने लगाया एक युवक पर हत्या का आरोप
इन्हें किया गया गिरफ्तार
थानाधिकारी मोहम्मद शफीक ने बताया कि प्रकरण में अब अरिहंत आदित्या बिल्डिंग गांगाणा निवासी संजय शाह पुत्र पदमचंद,हनुवंत नगर रातानाडा निवासी हेमंत पुत्र लूणकरण और बोरानाडा के देवासियों का बास पाल गांव निवासी भागीरथ उर्फ भगाराम पुत्र मोडाराम देवासी को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें – मोपेड सवार दंपती से सोने की चेन लूटी
पुलिस टीम में यह भी थे शामिल
प्रशिक्षु आरपीएस शिवम जोशी, शास्त्रीनगर थानाधिकारी मोहम्मद शफीक,बासनी थानधिकारी जितेंद्र सिंह,सरदारपुरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा,एसआई प्रहलादसिंह,एएसआई तनसुख,साइबर सैल के हैड कांस्टेबल प्रेम चौधरी,मजीद खां,दिनेश,चंद्र किशोर आदि शामिल थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews