पुलिसकर्म से धक्कामुक्की करने वाले चार गिरफ्तार

  • लोकसभा चुनाव-2024
  • बूथ में मोबाइल लेकर जाने की बात पर हुआ विवाद

जोधपुर, पुलिसकर्मी से धक्कामुक्की करने वाले चार गिरफ्तार। लोकसभा चुनाव के समय शुक्रवार को बोरूंदा में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी से मारपीट एवं धक्कामुक्की करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के समय पुलिस थाना बोरून्दा के गांव चौकड़ी में बूथ नम्बर 197 विधानसभा भोपालगढ़ में कार्यरत पुलिसकर्मी द्वारा सुभाष नाम के व्यक्ति द्वारा मोबाइल ले जाने पर कांस्टेबल द्वारा मना करने पर कानिस्टेबल का वीडियो बनाने व मतदान का बहिष्कार करने का वीडियो बनाते हुए अन्य 10-15 जनो के साथ आकर कांस्टेबल के साथ धक्कामुक्की करने पर थाना बोरून्दा पुलिस टीम द्वारा 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें – दोपहर 1 बजे तक सर्वाधिक 44.01 प्रतिशत मतदान सूरसागर में

भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम चौकड़ी खुर्द् थाना बोरून्दा के बूथ नम्बर 197 में कानिस्टेबल भोमाराम जीआरपी जोधपुर की ड्यूटी के दौरान सुभाष पुत्र अणदाराम माली नाम के व्यक्ति द्वारा मतदान केन्द्र में मोबाइल ले जाने को लेकर कांस्टेबल भोमाराम जीआरपी द्वारा मना करने पर भी नहीं माना और आरोपी सुभाष द्वारा कांस्टेबल का वीडियो बनाते हुए चिल्लाकर मतदान का बहिष्कार करने को बोलने लगा और वीडियो बनाने लगा। जिस पर कांस्टेबल भोमाराम द्वारा मना करने पर सुभाष सहित वर्तमान संरपच प्रतिनिधि सहित अपने साथ अन्य गांव के 10-15 लोगों के साथ कांस्टेबल को बावर्दी घेर लिया तथा कांस्टेबल के साथ धक्कामुक्की व बदसलूकी करने लगे। शोरगुल सुनकर बूथ पर मौजूद बीएलओ व होमगार्ड दौडक़र आए और बीच बचाव करके कांस्टेबल को छुड़वाया गया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार
संदिग्ध आरोपी चौकड़ी खुर्द निवासी देवाराम पुत्र हुकमाराम देवासी, ढ़गलाराम पुत्र गिरधारी राम जाट, कालूराम पुत्र कूनाराम मेघवाल एवं सुभाष पुत्र अणदाराम माली को गिरफ्तार किया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews