Doordrishti News Logo

चार आरोपी हैं जेल में, एक की अब भी तलाश

  • हिस्ट्रीशीटर कंडारा मामला
  • सीआइडी सीबी को पांचवें साथी की तलाश

जोधपुर, डिगाड़ी फांटा पर पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर की मौत के मामले में फरार एक युवक की धरपकड़ के लिए सीआइडी सीबी की जयपुर टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिशें दी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ पाया। सीआइडी सीबी सूत्रों के मुताबिक प्रकरण में पुलिस की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर लवली कण्डारा की मृत्यु हो गई थी। उसके साथ कार में पांच और व्यक्ति भी सवार थे।

इनमें से इसाइयों का कब्रिस्तान निवासी अजय पुत्र कालूराम सरगरा, भगत की कोठी निवासी आशीष पुत्र अरविंद कुमार, भैरूजी चौराहे के पास रेलवे कॉलोनी निवासी संजयसिंह पुत्र मोहनसिंह भाटी और खेड़ी सालवा निवासी अनिल पुत्र पप्पाराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। इनका साथी राहुल मीणा मौके से फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस ने संभावित ठिकानों पर तलाशी ली। सीआइडी सीबी के उपाधीक्षक पुष्पेन्द्रसिंह ने परिजन से राहुल का पता लगाने का आग्रह किया है, लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं आ पाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: