found-out-after-trying-it-was-a-mock-drill-response-time-note

मशक्कत कर पता लगा मॉक ड्रिल थी, रेस्पांस टाइम नोट

जोधपुर, शहर के कायलाना झील में सुसाइड के केस रोजाना सामने आ रहे हैं। इन दिनों बारिश का सीजन चलने के साथ कायलाना में पानी की आवक भी हो रखी है। काफी हद तक कालयाना पानी से भरा है। सुबह 11 सूचना आई कि कायलाना झील में पर्यटकों से भरी एक नाव डूब गई है। इस पर तुरंत पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। पुलिस के आला अफसर तत्काल वहां पहुंचने शुरू हो गए। बाद में पता लगा कि यह प्रशासनिक स्तर पर मॉक ड्रिल की गई थी। तब अफसरों की सांस में सांस आई।

प्रतापनगर एसीपी प्रेम धणदे ने बताया कि सुबह 11 बजे सूचना मिली कायलाना झील में एक नाव डूबी है, जिसमें कुछ सवार हो सकते हैं। इस पर तत्काल संबंधित थाना पुलिस के साथ स्थानीय गोताखोरों मालवीय बंधुओं को भी सूचना दी गई। सूचना के साथ पुलिस की एसडीआरएफ, सिविल डिफेंंस गोताखोर आदि वहां पहुंच गए। पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव, एडीसीपी पश्चिम हरफूल सिंह, एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे, सूरसागर थानाधिकारी गौतम डोटासरा,राजीव गांधी नगर थाना धिकारी अनिल यादव के साथ ही मालवीय बंधु गोताखोर भी वहां आए। अधिकारियों के पहुंचने का रेस्पांस टाइम नोट किया गया। यह मॉक ड्रिल निकलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews