Doordrishti News Logo

ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन

कोरोना संक्रमण

जोधपुर, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने के लिए ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन के आदेश जारी किए हैं।

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गठित समिति

इस समिति में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक समस्त बीएलओ, एएनएम, आंगन वाड़ी कार्यकतार्, बीट कांस्टेबल एवं आशा सहयोगिनी होंगे।

राजस्व ग्राम वार्ड स्तर पर गठित समिति

इस समिति में वार्ड पंच ,बीएलओ, निवास करने वाले राज्य कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी, एएनएम, बीट कांस्टेबल होंगे।

समिति का कार्य

आदेश के तहत यह कमेटी उपखंड अधिकारी इंसीडेंट कमांडर के पर्यवेक्षण में कार्य करेगी। यह डोर टू डोर सर्वे कर आईएलआई व्यक्तियों के पाए जाने पर चिकित्सक की देखरेख में कोविड टेस्ट व दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी। कमेटी द्वारा कोविड संक्रमित पाए जाने पर उन्हें होम क्वारंटाइन करने,कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए एंबुलेंस या अन्य वाहन से चिकित्सालय में भर्ती करवाना, एनएम मेडिकल ऑफिसर ग्राम विकास अधिकारी,बीट कांस्टेबल,पटवारी द्वारा प्रथक प्रथक रूप से होम क्वारंटीन एंड संस्थागत क्वारंटीन में रखे गए परिवारों की विजिट करने तथा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाना, विदेशों अथवा अन्य राज्य शहरों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना प्राप्त कर आवश्यकता होने पर कोविड जांच, क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित कर मुख्यालय व इंसीडेेंट कमांडर को सूचित करना होगा।

आदेश के तहत कमेटी वयस्क आबादी को शत प्रतिशत टीकाकरण प्रथम व दितीय डोज की सुनिश्चित करने, 15 से 18 आयु वर्ग के समस्त किशोर व किशोरियों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने, राज्य सरकार द्वारा 5 जनवरी 2022 के आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाना, विभिन्न धार्मिक पर्यटन स्थलों पर कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर एवं राज्य व जिला प्रशासन के निर्देशों की पालना करवाना, वैवाहिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में राज्य सरकार के नवीनतम दिशा निर्देशों की पालना करवाना, आवश्यकता होने पर कंटेनमेंट जोन निर्धारण के लिए इंसीडेंट कमांडर, उपखंड अधिकारी को सलाह व सूचना देना तथा जिला प्रशासन, उपखंड अधिकारी, इंसीडेंट कमांडर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना के लिए आमजन को प्रेरित करना होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews