formation-of-committees-in-rajasthan-sangeet-natak-akademi

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी में समितियों का गठन

जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने अकादमी के विभिन्न कार्यो को गति देने के लिए अकादमी सदस्यों की विभिन्न समितियों का गठन किया है।

अकादमी सचिव डॉ.सूरजमल राव ने बताया कि संगीत नृत्य समिति में डॉ. प्रेम भण्डारी उदयपुर,अनिता ओरडिया जयपुर एवं गंगा कलावंत सिरोही को मनोनित किया गया है। दीपक पंवार जयपुर को भी संगीत समिति का सदस्य मनोनीत किया है। लोक कला समिति में पद्मश्री अनवर खां मागणियार बाड़मेर,महबूब अली मोकलपुर,अभिषेक डेनवाल बीकानेर व महेन्द्र भानावत उदयपुर को मनोनीत किया गया।

ये भी पढ़ें-फर्जी कॉल या मैसेज से रहें सावधान

इसी प्रकार अकादमी की प्रकाशन समिति में महेन्द्र भानावत उदयपुर, गगन मिश्रा जयपुर,कांति जैन अलवर को मनोनीत किया गया।वरिष्ठ रंगकर्मी मनोहर तेली मुम्बई को मनोनीत किया गया। वित्त समिति के राज्य सरकार से मनोनीत विपिन पुरोहित बीकानेर व यॉबी जार्ज अजमेर को सदस्य मनोनित किया है। अध्यक्ष के कहा कि यह विविध समितियां अकादमी के कार्यों को शीघ्र सम्पादित करने का कार्य करेंगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews