Doordrishti News Logo

मारवाड़ प्रेस क्लब के 8 जिला इकाईयों का गठन

-जोधपुर शहर अध्यक्ष आरएस थापा,उपाध्यक्ष सुरेश पारीक,सचिव मोहित हेड़ा व कोषाध्यक्ष भवानी सिंह भाटी बने

-जोधपुर शहर,जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर,जैसलमेर,जालौर, सिरोही, पाली और नागौर जिलों में मारवाड़ प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा

जोधपुर,पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब ने मारवाड़ के सभी 8 जिला इकाइयों का गठन कर विधिवत रूप से पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। सभी 8 जिलों में मनोनीत किए गए पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य 2 वर्षों तक अपने-अपने जिलों में पत्रकारों हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। मारवाड़ प्रेस क्लब के संगठन सचिव विक्रम दत्त ने बताया कि पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के साथ साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के अलावा संगठनात्मक स्तर पर पत्रकारों की आपसी एकजुटता को ध्यान में रखकर गठित किए गए मारवाड़ प्रेस क्लब की टीम ने उद्देश्यों के साथ-साथ कार्य क्षेत्र को भी प्रारंभिक तौर पर निर्धारित करने के साथ सभी 8 जिलों में इकाइयों के गठन का निर्णय लिया था,उसी के तहत मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ के निर्देशन में जोधपुर शहर,जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर,जालोर, जैसलमेर,सिरोही, पाली और नागौर जिलों में सर्वसम्मति से इकाइयों का गठन करने के साथ पदाधिकारियों का मनोनयन कर सूची जारी कर दी है।

किसानों के लाभ की खबर देखें- 20 लाख किसानों को निःशुल्क वितरित होंगे सब्जियों के बीज

मारवाड़ प्रेस क्लब के संगठन सचिव विक्रम दत्त ने बताया कि सभी आठ जिलों के प्रभारियों इम्तियाज अहमद (नागौर),चंद्रशेखर व्यास(जोधपुर शहर),गिरीश दाधीच(पाली),माधव सिंह (जैसलमेर),सुनील दत्त(सिरोही),जितेंद्र दवे (जालोर), मोहित हेड़ा (जोधपुर ग्रामीण) और (बाड़मेर) नावेद मोदी की रिपोर्ट के आधार पर इकाइयों का गठन किया गया है।

इसे भी पढ़ें- बीकानेर में 1 नवीन संस्कृत विद्यालय खुलेगा,प्रदेश के 18 संस्कृत विद्यालय होंगे क्रमोन्नत

जोधपुर शहर में आरएस थापा,जोधपुर ग्रामीण सुरेश खटना वालिया,बाड़मेर में जसवंत सिंह चौहान, जैसलमेर में शंकरदान, जालौर में बिंजाराम डूडी,सिरोही में यूसुफ हुसैन,पाली में मनीष राठौड़ और नागौर में लोकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में इकाइयों का गठन कर अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया है।

यह भी पढ़ें- अतिरिक्त डिब्बों से सवा छह लाख यात्रियों को मिली सीट और रेलवे को 33 करोड़ रुपए

उन्होंने बताया कि,मारवाड़ प्रेस क्लब की जोधपुर शहर इकाई का गठन कर अध्यक्ष आरएस थापा,उपाध्यक्ष सुरेश पारीक,सचिव मोहित हेड़ा व कोषाध्यक्ष भवानी सिंह भाटी को मनोनीत करने के साथ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सतीश हेड़ाऊ,महावीर शर्मा,महेश शर्मा, पुलकित सिंह और अफरोज पठान को शामिल किया गया है। इसी तरह जोधपुर ग्रामीण इकाई के लिए अध्यक्ष सुरेश खटनवालिया,उपाध्यक्ष किशन पालीवाल,सचिव सत्येंद्र राजपुरोहित व कोषाध्यक्ष किशोर जाखड़ को मनोनीत किया गया,कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जेठमल जैन,भगा राम पटेल, जितेंद्र पारीक,रमेश बैरड़ और राजेश थानवी को शामिल किया गया। पाली ईकाई के लिए अध्यक्ष मनीष राठौड़,उपाध्यक्ष-पन्ना लाल चौहान, सचिव- मुकेश सोनी व कोषाध्यक्ष मुकेश राजा को मनोनीत किया गया, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अरविंद जोशी,नारायण डाबी, दिलखुश गहलोत, जुगलकिशोर और देवाराम मीणा को शामिल किया गया है। जैसलमेर ईकाई के लिए अध्यक्ष शंकर दान, उपाध्यक्ष सिकंदर शेख,सचिव सूर्यवीर सिंह तंवर और कोषाध्यक्ष जगदीश पुरी गोस्वामी को मनोनीत किया गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तन्मय बिस्सा,सावल दान रत्नू,तनय राव सिंह,गजेंद्र सोनी और सद्दाम हुसैन को शामिल किया गया।  सिरोही ईकाई के लिए अध्यक्ष युसूफ हुसैन,उपाध्यक्ष रवि भारद्वाज,सचिव राहुल त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष परीक्षित मिश्रा को मनोनीत किया गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दिलीप मीणा,योगेंद्र सिंह,दिनेश मेघवाल,कपिल भांभानी और संजय सिंघल को शामिल किया गया। जालौर ईकाई के लिए अध्यक्ष बिंजा राम डूडी,उपाध्यक्ष संदीप गोदारा,सचिव उत्तम गोस्वामी व
कोषाध्यक्ष रतन सिंह राव को मनोनीत किया गया,जबकि कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में अमृत सोलंकी, विक्रम गर्ग,पुखराज लोल,शैतान सिंह और तुलसाराम माली को शामिल किया गया। बाड़मेर इकाई के लिए अध्यक्ष जसवंत सिंह चौहान,उपाध्यक्ष लव जांगिड़,सचिव नरपत रामावत और कोषाध्यक्ष जसराज दहिया को मनोनीत किया गया,जबकि
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रवीण कुमार बोथरा,राजू राम माली,मनमोहन सेजू,सुरेश सिंह सोढा और अशोक दैय्या को शामिल किया गया है। नागौर ईकाई के लिए लोकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष,प्रवीण चौहान उपाध्यक्ष,श्याम माथुर सचिव और मोहित रांकावत कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए,जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मोहम्मद राजू,छोटू मेघवाल, आनंद पंवार,धनरूप लाहोटी और संतोष तिवाड़ी को शामिल किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप एक बार इंस्टॉल कीजिए  बस http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

अमरीका में पकड़ा गया लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा जग्गा

October 27, 2025

शादी का कार्ड बांटने का पता पूछने के बहाने महिला से कंठी लूटी

October 27, 2025

दुकान पर आकर युवक पर कातिलाना हमला,चाकू मारा

October 27, 2025

गलत दिशा से आई निजी बस ने एसयूवी को लिया चपेट में एक की मौत 36 घायल

October 27, 2025

पाक विस्थापित का मर्डर: घर के आंगन में पड़ा मिला शव,हाथ पैर बांधे हुए

October 27, 2025

राम अवतार विद्यालय वुशु राजस्थान टीम के कोच नियुक्त

October 27, 2025

योजनाओं का क्रियान्वयन और समय का संयोजन ही परिणाम देता है-विजयानंद

October 27, 2025

युवा यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

October 27, 2025

जोधपुर: वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो विस्तार के लिए 195 करोड़ रुपए और मंजूर

October 27, 2025