वन भूमि पर अतिक्रमण रोकने पहुंचे वन पाल से बदसलूकी

जोधपुर(डीडीन्यूज),वन भूमि पर अतिक्रमण रोकने पहुंचे वन पाल से बदसलूकी। शहर के वन क्षेत्र रावटी में अतिक्रमण की सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम से वहां मौजूद कुछ लोगों द्वारा बदसलूकी की गई। धक्कामुक्की के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर वन पाल ने राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें – विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

सूरसागर पुलिस ने बताया कि वन पाल नाका प्रभारी देवकुंड वन विभाग रेंज मंडोर निवासी धर्मेन्द्र विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि वन क्षेत्र रावटी में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की सूचना पर स्टाफ के साथ मौके पर गए। तब मौके पर राजेन्द्र और उसके साथ मौजूद लोगों ने अतिक्रमण को लेकर विरोध जताया। धक्काधूम के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। विरोध करने लगे। पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का केस दर्ज कर जांच आरंभ की है।

खेत से मिट्टी चोरी
बोरानाडा थाने में दी रिपोर्ट में शिक्षक कॉलोनी चौपासनी स्कूल के पास रहने वाले जितेन्द्र सिंह पुत्र भंवर सिंह ने पुलिस को बताया कि बोरानाडा निवासी श्रवणलाल, बाबू लाल और पांचाराम आदि लोग उसके खेत से मिट्टी की अवैध खुदाई कर चुरा कर ले गए। खेत पर मिट्टी जेसीबी लगाकर खुदाई की गई। बाद में मिट्टी डंपर में डालकर ले गए।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।