Doordrishti News Logo

जोधपुर, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई मंगलवार को जिले के लोहावट में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें। वन एवं पर्यावरण मंत्री लोहावट में प्रातः 11 बजे नवनिर्मित वन रक्षक, चौकी भवन का लोकार्पण करेंगे तथा दोपहर 12 बजे वे नवनिर्मित आवास भवन, नायब तहसीलदार लोहावट का लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर दो बजे बाडमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ् एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री भी आज लोहावट में लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे वे प्रातः 11 बजे नवनिर्मित वन रक्षक, चौकी भवन का लोकार्पण एवं दोपहर 12 बजे आवास भवन, नायब तहसीलदार लोहावट के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दोपहर दोपहर तीन बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक लोकार्पण समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेगे। उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी लोहावट में आयोजित प्रातः 11 बजे नवनिर्मित वन रक्षक, चौकी भवन का लोकार्पण एवं दोपहर 12 बजे आवास भवन, नायब तहसीलदार लोहावट के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दोपहर दो बजे करलानाडा में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर सायं 4 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। वे अगले दिन 1 अप्रेल को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में भाग लेकर सायं 4 बजे नागौर के लिए रवाना होगें।