दिल्ली, जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से अकारण की गई गोलीबारी का जवाब देते हुए जोधपुर निवासी सेना के जवान लक्ष्मण वीरगति को प्राप्त हो गए। उनकी वीरता और बलिदान को शत-शत नमन। जोधपुर के सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस कठिन समय में गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिजनों को यह वियोग सहने की शक्ति दें। लक्ष्मण की आत्मा को ईश्वर का सानिध्य मिले। देश आपके सर्वोच्च बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा।
सेना के जवान लक्षमण की वीरता और बलिदान को शत शत नमन – शेखावत

ByEditor in Chief- RS Thapa
Feb 5, 2021 ##केन्द्रीय_मंत्री, ##दिल्ली, ##बलिदान, ##राष्ट्रीय, ##लक्ष्मण, ##शत-शत_नमन।, ##संवेदना, ##सांसद