फुटपाथी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),फुटपाथी की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में मौत।शहर के रिक्तियां भैरूजी के पास में फुटपाथ पर रहने वाले एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके भाई की तरफ से रातानाडा थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
सूने मकान और दुकान में चोरों ने लगाई सैंध
पुलिस ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश के आगरा स्थित मोती महल हाल भैरूजी चौराहा के समीप फुटपाथ पर रहने वाले 48 साल के राजू पुत्र लालाराम की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगडऩे पर एमजीएच लाया गया। बाद में उसकी मौत हो गई। उसके भाई शंकराराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
