भारतीय खाद्यनिगम ने समारोह पूर्वक मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

  • मंडल प्रबंधक बंकिम फोंग्लो ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
  • खाद्य संग्रहण आगार जोधपुर,जालोर एवं पोकरण में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया
  • खाद्यनिगम भवन में की आकर्षक रोशनी
  • बसंत पंचमी पर से मां शारदे की प्रार्थना

जोधपुर,भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय जोधपुर में 74 वें गणतंत्र दिवस को समारोहपूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंडल कार्यालय भवन में आकर्षक रोशनी की गई।

गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता बंकिम फोंग्लो मंडल प्रबंधक,भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय जोधपुर ने की एवं तिरंगा ध्वज फहराया। इस अवसर पर बंकिम फोंग्लो ने देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी। गणतंत्र दिवस के साथ ही ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का त्यौहार भी होने से मंडल प्रबंधक ने मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती की प्रार्थना की।

food-corporation-of-india-celebrated-74th-republic-day-with-great-pomp

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ़ इंडिया की 27 जनवरी को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित

मंडल कार्यालय भारतीय खाद्य निगम जोधपुर के अधीन खाद्य संग्रहण आगार जोधपुर,जालोर एवं पोकरण में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मंडल कार्यालय एवं खाद्य संग्रहण आगार जोधपुर, जालोर, बाड़मेर एवं पोकरण के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews