लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 का आयोजन जोधपुर में

  • आँखों की जाँच का महा शिविर
  • बाबा रामदेव ने 33 वर्ष की अल्प आयु में समाधी ली थी इसलिए 33 दिवसीय नेत्र कुंभ लगाया गया है
  • 100000 लोगों को निःशुल्क चश्मा
  • 11000 का चयन निःशुल्क ऑपरेशन के लिए होगा

जोधपुर(डीडीन्यूज),लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 का आयोजन जोधपुर में। सक्षम प्रकल्प की ओर से 33 दिवसीय लोक देवता बाबा रामदेव नेत्र कुंभ का आयोजन 01 अगस्त से 02 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। बाबा रामदेव ने 33 वर्ष की अल्प आयु में समाधी ली थी इसलिए यह शिविर 33 दिवसीय अवधि के लिए लगाया गया है। नेत्र महाकुंभ का उदघाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1 अगस्त को किया और समापन 2 सितम्बर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े द्वारा किया जाएगा।

इस नेत्रकुम्भ महा जाँच शिविर के माध्यम से मरुप्रदेश के निवासियों व बाबा के दर्शनार्थ आये सभी वर्गों के जातरुओं की निःशुल्क नेत्रजाँच, चश्मे व सर्जरी के माध्यम से सेवा की जा रही है। प्रारम्भ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेत्र जाँच शिविर के लिए स्थापित अस्थायी अस्पताल व चश्मा घर का उद्घाटन किया,जहॉं उन्होंने रोगी के बाह्य रोग विभाग में आगमन से लेकर,टेक्नीशियन द्वारा आँखों के नम्बर की जाँच,तत्पश्चात नेत्र चिकित्सक द्वारा परामर्श व अंत मे उनके नम्बर के आधार पर चश्मे के निर्माण की प्रक्रिया अपनी पर्ची कटवाकर स्वयं करवाई। इस सुव्यवस्थित व उच्च श्रेणी की त्रुटिहीन,श्रेष्ठ प्रक्रिया ने सभी को प्रभावित किया।

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि प्रदेश की जनता के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे निरामय राजस्थान मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमे प्रदेश को रोग मुक्त करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का एकीकृत संचालन होता है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने बताया कि मरूधरा की धरती से उठे व्यवसायियों ने देश के प्रत्येक कोने में अपनी व्यवसायिक कौशल से प्राप्त सम्पदा को पुनः समाज के उत्थान के लिए उपयोग किया है, जिससे सदियों तक हमारे समाज को लाभ प्राप्त हुआ है। इस महत्ती आयोजन से समाज के अंतिम बिंदु पर बैठे मानवी को लाभ मिलेगा। उन्हें बहुत प्रसन्नता है कि इस आयोजन को सफल करने के लिए देश के प्रत्येक कोने से आये समाजबंधु अपना बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे है।

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय खेल महोत्सव शुरू

सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि नेत्रकुम्भ की संकल्पना 2019 में आयोजित प्रयागराज कुम्भ में रखी गयी। तब से लेकर अभी तक 488729 लोगों की नेत्र जाँच,356947 रोगियों को निःशुल्क चश्मा व दवाएं वितरित की गई है। बाबा रामदेवजी की कृपा से व राज्य सरकार के सहयोग से इस बार के नेत्र जाँच महाशिविर में 125000 लोगों की आँखों की जाँच,100000 लोगों को निःशुल्क चश्मा और सर्जरी के लिए 11000 चयनित होंगे जिनका ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025