सुशासन दिवस पर जिले के अस्पतालों में हुई पुष्पांजलि

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सुशासन दिवस पर जिले के अस्पतालों में हुई पुष्पांजलि। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुशासन दिवस 25 दिसंबर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर गुरूवार को डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सभी अस्पतालों में पुष्पांजलि अर्पित कर शपथ लिया गया।

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, फायरमैन चोटिल

इसमें मथुरादास माथुर अस्पताल, कमला नेहरू चेस्ट संक्रामक रोग अस्पताल,महात्मा गांधी अस्पताल, जिला अस्पताल महिला बाग, सेटेलाइट हॉस्पिटल चौपासनी, उम्मेद अस्पताल,जिला अस्पताल पावटा में पुष्पांजली अर्पित की गई तथा चिकित्सकों तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा सुशासन दिवस 2025 की शपथ ली। इस अवसर पर सभी ने निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करने की शपथ ली।