दो दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
18वीं नेशनल स्काउट-गाइड जंबूरी
जोधपुर,राजस्थान के पाली जिले के निम्बली ब्राह्मणान(रोहट)में 18वीं नेशनल स्काउट-गाइड जंबूरी का आयोजन 4 से 10 जनवरी तक होने जा रहा है। इस जंबूरी में सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोला बेरा,सूरसागर के स्काउट-गाइड दोनों दल को प्रधानाचार्य भूराराम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्काउटर विशन सिंह प्रजापति और गाइडर ज्योति सोलंकी के मार्गदर्शन में भाग लेने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जोधपुर के बालक की पाली सड़क हादसे में मौत
स्काउट दल का नेतृत्व नरेश जाखड़ और गाइड दल का नेतृत्व रवीना चारण कर रही है। दिनेश खोड,खुमाराम,अर्जुनराम,नरेंद्र जाखड़ महेश कुमार,रतन सिंह,ताजा राम,अर्जुन पटेल स्काउट दल व दीक्षा सोलंकी,नीतू सेन,पार्वती,पलक विश्नोई,मनीषा सेन,बबीता जाखड़, हर्षिता कंवर,नेहा,साक्षी पटेल,नर्मदा, गुंजन चौधरी गाइड बालिकाओं का दल जंबूरी में भाग ले रहा है।
सभी प्रशिक्षण शिविरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुऐ गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रोग्रेस विथ पीस थीम पर आयोजित होने वाली जंबूरी में सरस्वती बाल वीणा भारती स्कूल के स्काउट गाइड विद्यार्थियों ने पूरी तैयारी के साथ जंबूरी स्थल पर सभी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews