रंजिश में पांच युवकों को घेर कर पीटा,तोडफ़ोड़ कर कैंपर पलटी वीडियो वायरल,पांच को पकड़ा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रंजिश में पांच युवकों को घेर कर पीटा,तोडफ़ोड़ कर कैंपर पलटी वीडियो वायरल, पांच को पकड़ा। कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र मेें आपसी रंजिश को लेकर कुछ बदमाशों ने पांच युवकों को घेर कर लाठी-डंडों से पीटा और उसकी कैंपर में तोडफ़ोड़ कर उसे पलट दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को डिटेन भी कर लिया है।

दरअसल मंगलवार रात को कुड़ी थाना क्षेत्र में आरोपियों ने एक बोलेरो कैंपर गाड़ी के साथ तोडफ़ोड़ की और गाड़ी सवार लोगों के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो अब सामने आया है। बलानी नगर गुडा विश्नोइयां निवासी विक्रम बिश्नोई ने कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने भाई मेकाराम, अकरम व रमेश के साथ घर जा रहे थे। तभी सेक्टर एक के पास में आरोपियों ने उन्हें रोक कर मारपीट की। रिपोर्ट में विक्रम ने बताया कि हर्ष वैष्णव,राजू गुजराती,निखिल, पीयूष,मोंटी,रवि और 10-12 अन्य लोगों ने उन पर हमला किया और बोलेरो कैंपर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

बाइक के टायर में चुनरी फंसी महिला की मौत बेटी गंभीर घायल

इस हमले में अकरम को चोट आई जिसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वीडियो में आरोपी युवक को पीटते हुए और गाड़ी पर डंडा बरसते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी को पलट दिया।

इनको किया डिटेन
मामले को लेकर कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को डिटेन किया है। इनमें बालरवा मथानिया हाल कुड़ी भगतासनी सेक्टर 11 निवासी महेश उर्फ मोन्टू पुत्र जीवनराम,कटालिया सोजत हाल केबीएचबी मकान संख्या 3 पी 78 निवासी विशाल पुत्र हेमन्त बोहरा,बागर चौक हाल केबीएचबी मकान संख्या 5 सी 72 निवासी पियुष सिंह पुत्र पृथ्वीसिंह, फलोदी हाल माजीसा मन्दिर के पास सेक्टर दो निवासी निखिल पुत्र कैलाश वाल्मिकी और जैसलमेर हाल 21 एम तीन कुड़ी भगतासनी निवासी रोहित पुत्र रमेशलाल मेघवाल शामिल हैं।

Related posts: