उत्कृष्ट कार्य करने पर पांच टीटीई सम्मानित

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को पांच टिकट परीक्षकों व निरीक्षकों को टिकट चेकिंग के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। मंडल रेल प्रबंधक के दिशा निर्देश एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष टिकट चेकिंग अभियान में पांच टीटीई को डीआरएम ने मंडल कार्यालय बुलाकर प्रशस्ति पत्र सौंपा।

ये भी पढ़ें- महर्षि नवल पैनोरमा के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि इन सभी को अपने विभिन्न उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है जिसमें अशोक गहलोत टीटीई जोधपुर को एक महिला यात्री जो पालनपुर से जोधपुर की यात्रा कर रही थी। महिला भूलवश अनजाने में जोधपुर स्टेशन पर उतरते समय पर्स सीट पर ही भूल गई, जिसमें नकदी आभूषण थे जिसे गहलोत ने ईमानदारी का परिचय देते हुए महिला को सकुशल वापस लौटाया।

इसी प्रकार टीटीई धनराज मीणा, एचडीटीई बाबूलाल मीणा व एसटीटीई मोहित शर्मा को हावड़ा जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन में जॉइंट चेक टिकट निरीक्षण के दौरान एक यात्री जिसके पास द्वित्तीय साधारण श्रेणी 2S का आरक्षित ऑनलाइन टिकट जिसे यात्री द्वारा टिकट की ऑनलाइन एडिटिंग करके फर्जी तरीके से यात्रा करा था। तीनों टिकट चालको की सजगता से फर्जी ई टिकट यात्रा करते युवक को मकराना-मेड़ता रोड के मध्य पकड़ा गया। और आरपीएफ को सुपुर्द किया। सीनियर डीसीएम ने बताया कि मुख्य टिकट निरीक्षक लुकमान हकीम गौरी द्वारा बाड़मेर- ऋषिकेश एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान जनरल कोच में फर्जी आरक्षित ऑनलाइन ई-टिकट से यात्रा कर रहे एक युवक को पकड़ कर आरपीएफ को सुपुर्द किया। यह युवक बाड़मेर से जोधपुर का सफर कर रहा था।

ये भी पढ़ें- रियल एस्टेट में पैसा लगाने के नाम पर 1.41 करोड़ की ठगी

डीआरएम ने कर्मचारियों को टिकट चेकिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया और उनके कार्य की सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा व सहायक वाणिज्य प्रबंधक विपिन यादव मौजूद थे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने कहा कि इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे। रेल यात्रा करने वाले यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे रेल यात्रा के दौरान उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें और रेलवे का सहयोग करें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews