Doordrishti News Logo

युवक की बाइक को पहले मारी टक्कर,मारपीट कर जान की धमकीं

जोधपुर,युवक की बाइक को पहले मारी टक्कर,मारपीट कर जान की धमकी। शहर के भदवासिया पेट्रोल पंप के पास में कुछ बदमाशों ने एक युवक की बाइक को पहले टक्कर मारी फिर उससे मारपीट की। उसे जान की धमकी दी गई। पीडि़त ने इस बाबत महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। एक आरोपी को नामजद किया गया है।

यह भी पढ़ें – इंवेस्ट के नाम पर युवक से 5.77 लाख की ठगी

पुलिस ने बताया कि फलोदी जिले के मोटाई स्थित भादूओं की ढाणी निवासी सुरेंद्र पुत्र भगवानराम विश्रोई ने यह मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि वह भदवासिया पेट्रोल पंप के पास से निकल रहा था। तब राहुल कच्छवाह नाम के शख्स ने उसकी बाइक को पहले टक्कर मारी और फिर मारपीट करने लगा। राहुल ने उसे जान की धमकी भी दी। उसके साथ में एक दो और भी लोग थे। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगा है।