कॉल कर बुलाया युवक पर की फायरिंग

  • जोधपुर में फायरिंग
  • छह महिने पहले विवाद पर राजीनामा हुआ
  • फायरिंग में युवक घायल
  • अस्पताल ले जाया गया
  • एक आरोपी गिरफ्तार
  • भाई से पूछताछ

जोधपुर(डीडीन्यूज),कॉल कर बुलाया युवक पर की फायरिंग।शहर के निकट फिटकासनी रिंग रोड पर रविवार की रात में हुई हाथापाई के बाद सोमवार की सुबह आरोपियों ने कॉल कर युवक को बुलाया और फायरिंग की। इसमें युवक के बाएं जांघ में गोली लगने से वह रक्तरंजित हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। फायरिंग की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने दो लोगों को डिटेन कर लिया। एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के साथ उसके भाई से पूछताछ की जा रही है।

इधर घटना में घायल के परिजन और समाज के लोगों ने झालामंड स्थित लाइट चौराहा के पास में धरना और प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के आलाधिकारी दोपहर तक उनसे समझाइश कर मामला शांत करवाया। घटना को लेकर एयरपोर्ट थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी पूर्व शहीन सी.के निर्देशानुसार एवं एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह व एसीपी पूर्व प्रतीक सिंह के सुपरविजन में गठित टीम ने आरोपियों की तलाश करते हुए मुख्य आरोपी साहब की ढाणी फिटकासनी निवासी रवि उर्फ रविंद्र पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार किए जाने के साथ उसके भाई राकेश को पूछताछ के लिए पकड़ा है।

खाली कारतूस और दुपहिया वाहन जब्त 
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के अनुसार मौकास्थल से एक खाली कारतूस जब्त किए जाने के साथ आरोपी की निशानदेही पर बुलेट गाड़ी को बरामद किया गया है।

पुलिस टीम में यह थे शामिल 
वारदात की जानकारी के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा,कुड़ी थानाधिकारी हमीरसिंह, भगत की कोठी थानाधिकारी राजीव भादू,रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत के साथ एएसआई श्याम सिंह एवं डीएसटी पूर्व के प्रभारी एएसआई खेतसिंह को लगाया गया। आखिरकार मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया।

यह है घटनाक्रम 
एयरपोर्ट थाना पुलिस के अनुसार झालामंड स्थित मानपुरा बासनी बेंदा निवासी नत्थूराम प्रजापत और रवि के बीच किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। विवाद के चलते छह सात महिने पहले उनमें राजीनामा भी हुआ था। कुछ समय तक तो मामला शांत रहा,मगर रवि फिर भी रंजिश रखे हुए था। बताया गया कि रविवार की रात में रवि और उसके साथियों ने नत्थूराम को कॉल कर बुलाया था। तब वह अपने घर के नजदीक लाइट चौराहा झालामंड पहुंचा। जहां पर उनके बीच में हाथापाई भी हुई। नत्थूराम और उसके साथ वाले भाई हीरालाल ने जैसे तैसे बच कर अपनी जान बचाई थी।

पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा पहुंचे जोधपुर

सोमवार की सुबह रवि ने फिर से कॉल कर नत्थूराम को बुलााया। इस पर नत्थूराम, उसका भाई हीरालाल आदि गाड़ी लेकर रिंग रोड फिटकासनी पर पहुंचे। उनके गाड़ी से उतरते ही आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जिससे नत्थूराम के बाएं जांघ में गोली जा धंसी।

इधर घायल हुए नत्थूराम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित,एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार, एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा भी वहां पहुंंचे। घटना के कुछ समय बाद ही क्षुब्ध परिजन और समाज के लोगों ने झालामंड लाइट चौराहा के पास में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखते हुए कुछ देर तक धरना दे दिया। बाद दोपहर धरना समाप्त कर लिया गया।

पेट्रोल बम फेंकने का आरोप 
पीडि़त पक्ष नत्थूराम के परिजन के आरोप है कि रात में झगड़े के बाद उनके घर के आगे पेट्रोल बम भी फेंका गया था। जिस पर पुलिस वहां पहुंची थी। मौके की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। उनकी गाड़ी को भी जलाने का प्रयास किया गया। मौके पर बोतलें मिली हैं,हालांकि पुलिस इसमें जांच कर रही है।

Related posts:

पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी

November 18, 2025

रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत

November 18, 2025

रात को बदमाशों के बीच हुआ घमासान बचने के लिए भागे बदमाशों की एसयूवी ट्रक से भिड़ी

November 17, 2025

नकबजनी का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

November 17, 2025

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

November 17, 2025

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट

November 17, 2025

एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार ने संभाला कार्यभार

November 17, 2025

स्वीकृत पदों पर भर्तियां कर पालना रपट आगामी पेशी 15 दिसंबर तक पेश करने के आदेश

November 17, 2025

दिल्ली विस्फोट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे-अमित शाह

November 17, 2025