तीन दिन में 40 से ज्यादा जगहों पर लगी आग तीन स्थानों पर बड़ी आग

  • चौहबोर्ड के 20-E सेक्टर के 3 नंबर मकान में लगी आग
  • दीपोत्सव 20-22 अक्टूबर की रात तक शहर में कई स्थानों पर दमकलों की दौड़भाग बनी रही

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),तीन दिन में 40 से ज्यादा जगहों पर लगी आग तीन स्थानों पर बड़ी आग। जोधपुर शहर में दीपोत्सव का समापन गुरुवार को होगा। दीपावली 20-21 अक्टूबर तक मनाई गई और जमकर शहर में आतिशबाजी हुई। इन दो रातों में शहर के दमकल स्टेशन की गाडिय़ों के पहिए नहीं थम पाए। शहर भर में 40 से ज्यादा स्थानों पर आग लगी है। जिसमें तीन स्थानों पर बड़ी आग की घटनाएं हुई। आग की घटनाएं 22 अक्टूबर तक जारी रही।

22 की रात में भी केरू डंपिंग प्लांट, सीएचबी वीतराग सिटी,चौहाबोर्ड के 20E सेक्टर के मकान नंबर 3 तथा गांगाणा स्थित एक रिजोर्ट में आग लगी। दमकल के फेरे बने रहे। एक एक गाड़ी ने कई बार फेरे लगाकर आग पर काबू पाया। बासनी फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांत सिंह के अनुसार शहर में आज सुबह तक तकरीबन 35-36 स्थानों पर आग लग चुकी थी। जिसमें तीन स्थानों पर बड़ी आग की घटनाएं हुई। कुछेक स्थानों पर छोटी-मोटी आग की घटनाएं हुई जिन्हें काबू करने में मशक्कत नहीं करनी पड़ी,मगर बड़ी आग को काबू करने के लिए काफी प्रयास किए गए। अंतत: काबू कर लिया गया।

बुधवार की रात को भी तीन चार जगहों पर आग लगने की जानकारी पर गाडिय़ों को भेजा गया। हालांकि नगर निगम ने शहर में 40 जगहों पर आग लगने की जानकारी आरंभिक तौर पर दी। मगर बुधवार की रात तक आग की घटनाएं होती रही।

शहर में इन स्थानों पर लगी आग 
शहर के भदवासिया फ्रूट मंडी में सोमवार देर रात अचानक लगी भीषण आग से हडक़ंप मच गया। आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते आसपास के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह आग कचरे में मौजूद किसी बम,बारूद या रॉकेट जैसी चिंगारी से लगी होगी है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है,लेकिन मंडी परिसर में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फायर विभाग ने क्षेत्र को सील कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके जैसी आवाज़ के बाद आग की लपटें उठीं,जिससे आसपास दहशत फैल गई।

निगम उत्तर फायर अधिकारी जयसिंह वह टीम मौके पर पहुंचे थे। सिवांची गेट पुष्करणा सोसाइटी के पीछे लगी आग लगने की घटना हुई।
घण्टाघर कपड़ा मार्केट की एक दुकान के छत पर लगने से अफरा तफरी मची थी। जिसे बाद में जन सहयोग से बुझा दिया गया। फायर स्टेशन से भी गाड़ी यहां पहुंची थी। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 21 सेक्टर सब्जी मंडी के पास सरस केबिन में भी भीषण आग लगी। पूरा केबिन जलकर नष्ट हो गया।

सीएचबी थाने के मालखाने पर भी चिंगारी गिरी थी,मगर उसे पुलिस की सजगता से बुझा दिया गया। एयर फोर्स ऑफिसर्स मैस चौराहा पर स्थित महालक्ष्मी डेयरी व पटाखें की दुकान पर रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता,तब तक पटाखे जलने लगे और स्थिति बेकाबू हो गई। यहां आसपास के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन पटाखों में लगी आग फैलती चली गई। इसके बाद बासनी और शास्त्री नगर फायर स्टेशन से यहां पहुंची दमकलों ने आग को बुझाया।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के निकट काफी समय पहले जब्त किए गए पुराने ट्रक में पड़े कचरे में भी आग लग गई। आग की लपटें उठती देख थाने का स्टाफ गया और पानी डालकर समय रहते आग बुझा ली। तब तक फायर ब्रिगेड भी यहां पहुंच गई। इससे यहां बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो थाना परिसर में रखे अन्य वाहनों में भी आग फैल सकती थी।
त्रिपोलिया बाजार में सजी लाइटें के बीच पर्दा आदि जलने से वहां एक बारगी क्षेत्र के लोगों में हलचल पैदा कर दी। हालांकि आस पास जमा हुए लोगों ने खुद ही पानी डालकर आग को बुझाया। सजावट स्थल पर तीन-चार जगहों से आग सुलग रही थी, बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंच गई।

मंगलवार-बुधवार की मध्य रात तीन बजे गांगाणा फांटा पर लकड़ी के एक गोदाम में भीषण आग की सूचना पर दमकलें पहुंची। जो सुबह छह बजे तक आग पर काबू पा सकीं। इसी प्रकार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 21 सेक्टर सब्जी मंडी के सामने सरस की बूथ पर आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बुझाने का प्रयास किया,लेकिन आग तेज थी फायर ब्रिगेड की दमकल ने आग पर काबू किया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 20E आदर्श नगर के मकान नम्बर 3 में बुधवार शाम को ऊपरी मंजिल के एक कमरे में आग लग गई जिससे एक बार शीटर में अफरातफरी मच गई। क्षेत्र के जागरूक युवकों ने पानी डाल कर आग को काबू किया,आगे नहीं फैलने दिया। फायर ब्रिगेड की दमकल ने पूरी तरह से आग पर काबू पाया।