- अज्ञात वाहन की टक्कर से गड्ढे में पलटा ट्रेक्टर
- भांडु-फिंच रोड पर गुरुवार रात हुई दुर्घटना
- चालक ट्रेक्टर के नीचे दब गया
- ट्रेक्टर का तेल टैंकर फटने से लगी आग
जोधपुर, शहर के निकट भांडु फिंच रोड पर गुरुवार रात एक ट्रैक्टर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से पलटी खाकर रोड किनारे गड्ढे में गिर गया और ड्राइवर उसके नीचे दब गया।डीजल टँकी फटने से जुसमे आग लग गई। बोरोनाडा थाना अधिकारी पुलिस निरीक्षक किशनलाल ने बताया कि गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ट्रैक्टर पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। ट्रेक्टर चालक जोलियाली निवासी 55 वर्षीय राजूराम पुत्र गिरधारी राम विश्नोई उसमे दब गया। ट्रेक्टर के खड्डे में गिरने से उसका डीजल टैंक फूट कर आग लग गई, जिसमें चालक व ट्रेक्टर जल गए,चालक की मौके पर ही मौत हो गई। फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग बुझाई गई। एसीपी बोरोनाडा मांगीलाल व थाना अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।