हैण्डीक्राफ्ट इकाईयों में लगी आग तड़के आई काबू में
केमिकल ड्रमों से फैली आग
जोधपुर, शहर के निकट बोरोनाडा इंडस्ट्रीयल एरिया में रविवार की देर रात एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री धधक उठी थी। केमिकल से भरे ड्रम से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आठ फायर ब्रिगेड ने कई फेरे लगा ढाई घंटे में आग को नियंत्रित किया मगर इसके बाद तडक़े तक आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका। फैक्ट्री में रखे कच्चे माल के साथ ही बड़ी मात्रा में लकड़ी से बने हैंडीक्राफ्ट उत्पाद भी पूरी तरह से नष्ट हो गए।
बोरानाडा के चतुर्थ चरण में रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हैंडीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री से लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने भाग कर राहत कार्य शुरू किया। हाथों हाथ फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया। आग बहुत तेजी से फैली और पूरे परिसर को अपने चपेट में ले लिया। आग की विकरालता को देखते हुए अन्य फायर स्टेशनों से भी फायर ब्रिगेड बुलाई गई। आसपास स्थिति फैक्ट्रियों के भी भीषण आग की चपेट में आने का खतरा खड़ा हो गया। इसे देखते हुए फायर मैन की टीम ने सबसे पहले इसे चारों तरफ से नियंत्रित किया। इसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।
करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बादआग को नियंत्रित करने में सफलता हाथ लगी। इसके बाद आग को पूरी तरह से बुझाने का काम शुरू किया गया। आग बुझाए जाने के बावजूद रह-रह कर इसमें फिर से लपटें उठना शुरू हो जाती। ऐसे में सोमवार सुबह आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।
कारण का नहीं लग पाया पता
दमकल सूत्रों के मुताबिक फिलहाल पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है कि आग किन कारणों से लगी। संभवत: बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारियों ने वहां निकट रखे केमिकल से भरे ड्रम को अपने चपेट में ले लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews