संदिग्ध हालात में लगी आग, मध्य रात दमकल पहुंची

जोधपुर, शहर के कायलाना रोड स्थित एक हैण्डलूम शोरूम के पास की गली में  देर रात एक बजे वर्कशॉप के बाहर खड़ी कार और बाइक में संदिग्ध हालात में आग लग गई। पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिलने पर पुलिस और शास्त्रीनगर से दमकल भेजी गई। करीब घंटे भर में आग पर काबू पा लिया गया। वर्कशॉप मालिक की तरफ से अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। आग अपने आप लगी या लगाई गई इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। प्रताप नगर पुलिस थाने के एएसआई सोहनलाल ने बताया कि रात एक बजे के आस पास सूचना मिली कि कायलाना रोड स्थित नेशनल हैण्डलूम के पास की गली में वाहनों आग लगी है। इस पर वे जाब्ते के साथ पहुंचे। तब पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर शास्त्री नगर फायर स्टेशन से एक गाड़ी को भेजा गया। बताया गया कि वहां पर कुछ वाहन खड़े थे। वर्कशॉप मालिक प्रेम परिहार ने पुलिस को बताया कि वर्कशॉप में टाइल्स का कार्य चल रहा है। ऐसे में कारों व बाइकों आदि को बाहर खड़ा किया गया था। तब एक कार और बाइक में भीषण आग लग गई। इधर फायर स्टेशन सूत्रों के मुताबिक जली गाडिय़ां किसी राम दयाल की है जो पास में ही रहते हैं। पुुुलिस ने घटना को लेकर किसी प्रकार का मामला दर्ज होने से इंकार किया है। फायर स्टेशन से गाड़ी लेकर पहुंचे भंवरसिंह, अभिजीत सिंह, धीरज एवं मांगूसिंह ने इस आग पर आधी रात को काबू पाया।