इलेक्ट्रानिक हार्डवेयर दुकान में चोरी के बाद लगाई आग

जोधपुर,शहर के डांगियावास कस्बे में एक इलेक्ट्रानिक हार्डवेयर की दुकान में चोरी के बाद बदमाशों ने आग लगा दी। पता लगने पर बाद में आग को बुझाया गया। अज्ञात शख्स के खिलाफ दुकानदार ने अब केस दर्ज करवाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन 7 को नहीं चलेगी

डांगियावास पुलिस ने बताया कि खातियासनी निवासी महेंद्र सिंह पुत्र सिरदाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि कस्बे में उसकी इलेक्ट्रानिक हार्डवेयर की दुकान है। जहां गुजरी रात को अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर के ताले तोड़ प्रवेश किया और चोरी करने के साथ वहां पर आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि आग का पता लगने पर बाद में उसे बुझा दिया गया। इस बारे में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews