पिता पुत्र पर फिर हुई एफआईआर दर्ज

पहले भी केस सामने आए हैं

जोधपुर,शहर के कुड़ी भगतासनी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति से पिता पुत्र ने मिलकर 70 लाख की ठगी कर ली। शेयर बाजार एवं सोने मेें इंवेस्ट के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई। पीडि़त ने रात को थाने में पहुंच केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आरंभ की है। पिता पुत्र पर पहले भी धोखाधड़ी में केस सामने आ रखा है।

ये भी पढ़ें- शातिर कार से 2.50 लाख का बैग ले उड़ा

कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि केके कॉलोनी निवासी जयसिंह पुत्र नरसिंगदान चारण की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उससे जनता कॉलोनी बासनी प्रथम चरण में रहने वाले सूरज कुमार और उसके पिता रामकिशोर ने मिलकर सोने चांदी के आभूषण खरीदने  और शेयर मार्केट में पैसे इंवेस्ट के लिए रुपए लिए थे। काफी दिनों तक रुपए देते रहे। मगर बाद में गोलमोल जवाब देने लगे।

पुलिस ने बताया कि इसमें तकरीबन 70 लाख की ठगी किए जाने का आरोप लगाया गया है। पहले भी धोखाधड़ी के प्रकरण सामने आ रखे है। पिछले साल ये धोखाधड़ी की गई है। इस बारे में पीडि़त रात को थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews